ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा) अहरौरा बांध पर स्थित डाक बंगले पर एक के बाद एक पुलिस के बड़े अधिकारियों की गाड़ियां आकर रूकने लगी। मेजबान बनी अहरौरा पुलिस सबका लगातार स्वागत करने लगी।
अधिकारीगण मंच पर बैठकर गये और इंस्पेक्टर, एस आई और कांस्टेबल नीचे लगे कुर्सियों पर बैठे अपने अधिकारियों का दिशानिर्देश गौर से सुनने लगे।सूत्रों की मानें तो नक्सल संबंधित उच्च अधिकारियों के आदेशों को पालन करने के लिए इंस्पेक्टर, एच एस ओ और एस आई अमलीजामा तैयार करने लगे जिसमें नक्सल गांवों की निगरानी और उनकी समस्याओं के प्रति प्रशासनिक सकारात्मक निगाह, अधिकारियों के मध्य आपसी कम्युनिकेशन बनाये रखने के लिए सहयोगात्मक भूमिका, नक्सली विचारधारा से प्रभावित लोगों की वर्तमान कार्यशैली पर पैनी नज़रे, जेल से छूटे नक्सलियों की वर्तमान सामाजिक भूमिकाओं पर चर्चा हुई।
इस मीटिंग का नेतृत्व मुन्ना लाल जी कमांडर सी आर पी एफ ने किया। उपस्थित पुलिस अधिकारीयों में सी ओ चुनार सुधिर कुमार, सीओ नौगढ़ महेन्द्र शुक्ल, सोनभद्र पी ए सी इंचार्ज रामनयन यादव, ओबरा इंस्पेक्टर अरविंद श्रीवास्तव, चंदौली इंस्पेक्टर बुंदेला प्रसाद, सी आर पी एफ डिप्टी कमांडर सुरेन्द्र राम, शाहनवाज़ खां के साथ ही साथ थाना रामगढ थाना चकरघाट, थाना मड़िहान, थाना चोपन आदि नक्सल प्रभावित थानों के प्रभारी उपस्थित रहे जबकि मेजबान बनी अहरौरा थाना के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह अपने सहयोगी चौकी प्रभारी कमलेश पाल, एस एस आई केदार कुशवाहा, एस आई सतीश सिंह आदि के साथ उपस्थित रहे।