धर्म संस्कृति

दर्शनार्थियों को न हो कोई पेरशानी, विन्ध्याचल नवरात्रि मेले मे ऐसी करें व्यवस्था: मण्डलायुक्त  

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर ।

कमिश्नर विन्ध्याचल मण्डल श्री मुरली मनोहर लाल व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र श्री विजय मीडा माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में 17/18 मार्च के मध्य रात्री से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आज विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन में मेला से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की तथा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया ।
बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मॉ के धाम में दूर-दराज से श्रद्धालुगण आते हैं एतएव उनके दर्शन करने वा विन्ध्याचल मेला के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना अधिकारी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी है एवं इसके पूर्व  भी मेला की ड्यूटी कर चुके है, सभी अधिकारी सेवा की तरह कार्य करें न कि सरकारी ड्यूटी समकर।  आयुक्त ने कहा कि विद्वुत पोलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कि पोलों पर करेन्ट न उतरें और न ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पाये अतः समय रहते सभी विद्वुत पोलों को चेक कर लिया जाये तथा पोलों पर पन्नी बॉंध दिया जाये। उन्होंं नें कहा विद्वुत आपूर्ति अनवरत बनाये रखेने के लिये सभी विद्वुत के बिन्दुओं की जॉंच कर लें तथा तीनो मंदिर परिसर में विद्युत सुरक्षा अधिकारी जॉंच कर अपना रिपोर्ट विद्वुत विभाग के अधिकारी को समय से दें दें। यह भी कहा कि अतिरिक्त ट््रोफार्मरों की व्यवस्था कर लियो जाये। इस अवसर पर अधिकारी अभियन्ता वि़द्युत ने बताया कि मेला के लिये आठ अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था कर ली गयी है तथा विद्युत विभाग के अस्थाई कैम्प भी मेला क्षेत्र में बना लिया गया है। आयुक्त व आई0जी0 ने मांॅ विन्ध्यवासिनी देवी के मंदिर की व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया।  सफाई व्यवस्था के लिये आयुक्त को बताया गया नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 300 सफाई कर्मियों की तैनाती तीन शिफ्टों की गयी है जो अनवर सफाई करेगें। इसी प्रकार जिला पंचायत राज विभाग से  विभिन्न विकास खण्डो से 500 सफाई कर्मियों की डयू्टी तीन शिफ्ट में लगाई गई है। जो अष्टभुजा के निचे, गेस्टहाउस क्षेत्र, तारा मंदिर, हनुमान मंदिर, अमरावती चौराहा, गेरूआ/मोतिया तालाब कालीखो सहित अन्य स्थानो पर 24 घण्टे सफाई का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विमल कुमार दूबे ने बताया कि सभी अधिकारियों को 15 मार्च तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये है। यात्रियों की सुविधा के लिये गंगा घाट तथा दर्शन के लिये लगे लाइनो में जमीन पर मैटी बिछाया जायेगा। उन्होने बताया कि जल निगम द्वारा छः तथा नगर पालिका के द्वारा 14 टैंकरो की व्यवस्था पेयजल हेतु किया गया है। आपूर्ति विभाग से मिट्टी की तेल की उपलब्धता के लिये 16 मिट्टी तेल की सरकारी दुकाने तथा स्वास्थ विभाग द्वारा छः स्थानो पर डाक्टरों के कैम्प लगाये जायेंगे जहा पर दवाओं कि उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने विन्ध्य विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण नगर पालिका, सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, दुग्ध, विकास पुलिस सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने यह भी बताया कि गंगा घाटो के किनारे 150 शौचालय तथा महिलाओं के वस्त्र बदलने के इन्क्लोजर की व्यवस्था की जा रही हैं। इसी प्रकार गंगा नदी में सुरक्षा की दृष्टि से 2 मोटर बोट, 8नॉव, 20 गोताखोर तथा 8 नाविको की डयूटी 24 घण्टे के लिये लगाई गयी है। उन्हाने कहा कि समय रहते सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जायेगी।
मण्डायुक्त ने कहा अपने सम्बोधन मे कहा कि खाद्य पदार्थो की चेकिंग की जाये परन्तु जॉच के नाम पर किसी का उत्पीडन न किया जाये। उन्होने यह भी कहा कि मच्छर मुक्त बनाने के लिये दवाओ का छिरकाव सुनिश्चित कराये।इस अवसर पर आई0जी0 श्री विजय मीणा ने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न उठाना पडे इसके लिये पर्याप्त पुलिस दल की व्यवस्था करायी जाये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जयसवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप मिश्र, के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!