क्राइम कोना

दीवाली जगाने मे जुटे जुआरी,  पुलिसिया कार्रवाई हुई तेज

 
जुआ खेलते आठ जुआरी गिरफ्तार, फड से नगदी और ताश के पत्ते बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत रविवार को सायं 17.00 बजे उपनिरीक्षक  आशुताष राय थाना जिगना मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम नेगुराबानसिंह में सार्वजनिक स्थान पर ताश के 52 पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त छोटेलाल बिन्द पुत्र हरिगेन बिन्द निवासी नेगुराबानसिंह थाना जिगना मीरजापुर सहित 02 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 500.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामातलाशी में 300.00 रूपये बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना जिगना में मु0अ0सं0-243/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

थाना कछवाँ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-15-10-2017 को समय 16.15 बजे उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव थाना कछवाँ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम रामापुर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के 52 पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त मुन्ना लाल पुत्र जीतराम निवासी रामापुर थाना कछवां मीरजापुर सहित 03 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 120.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामातलाशी में 230.00 रूपये बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना कछवां में मु0अ0सं0-369/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-15-10-2017 को समय 12.20 बजे उ0नि0 शम्भूनाथ यादव चौकी प्रभारी पैड़ापुर थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम रसौरा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के 52 पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त लक्ष्मण प्रसाद बिन्द पुत्र लल्लू बिन्द निवासी रानीचौकिया थाना पड़री मीरजापुर सहित 03 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 1210.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामातलाशी में 320.00 रूपये बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0-417/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!