बाजार व्यापार

देशवासियो को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए : अअनुप्रिया पटेल

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने विन्ध्याचल रोडवेज परिषर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ मां विन्ध्यवासिनी के चित्र पर पुष्प अर्पण करेेेेेेे ग्रामीण मिशन के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो जमीनी स्तर पर गांवो में निवास करने वाले ग्रामीण निर्धन परिवारों की महिलाओं को सशक्त एवं स्थाई संस्थायें बनाकर अजीविका के अवसरों को प्राप्त करने में समर्थ बनाते हुये गरीबी कम करने का काम कर रही हैं आम निर्धन ग्रामीण जनता को अपने समूह बनाकर कौशल को रोजगार को अवसर प्राप्त करने में समर्थ बनाने हेतु सिलाई कढ़ाई, पापड़, अचार, पीठा बनाने बैग निर्माण, अगरबत्ती, मोमबत्ती निर्माण, प्राकृतिक फूलों द्वारा निर्मित, अबीर/गुलाल बनाने आदि का प्रशिक्षण लेकर ग्रामीण गरीबों के उद्योगों की स्थापना करने में मदद प्रदान करके और उनके उद्योगों को टिकाउ बनाने तक उन्हे सहायता देकर गरीबी से उबारने में उनकी मदद कर रही है ग्रामीण जनता को इस राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए तभी मीरजापुर जिले निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार आम जनता के हित मंे योजनाओं को लगातार संचालित कर रही है उन्होने कहा कि जबतक समाज के पिछडे निर्धन दलित, शोषित, वंचितों, के जीवन में बदलाव नही आयेगा प्रदेश का विकास नहीं हो पायेगा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने केन्द्रीय मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का स्वागत अभिनन्दन माल्यार्पण कर किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रमाकांत पटेल, ई0 त्रिलोक सिंह, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, जवाहिर प्रधान, मेघनाथ पटेल, अभिषेक सिंह, राधेश्याम पटेल आदि प्रमुख लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!