अंतर्राष्ट्रीय

दो अंतरराष्ट्रीय नेताओं के आगमन से जनपद को विकास की नई दिशा मिलेगीः अनुप्रिया पटेल

0 सोलर प्लांट का उद्घाटन करने जनपद मेआ रहे प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने धन्यवाद किया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
            केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के आगामी 12 मार्च को मीरजापुर आगमन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। जनपद में पहली बार आ रहे विदेशी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संयुक्त तौर पर सौर ऊर्जा संयंत्र को जनता को समर्पित करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय नेताओं के आगमन से जनपद को विकास की एक नई दिशा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार के दौरान मीरजापुर वासियों के सामने बंद पड़ी चिमनी का मुद्दा उठाया था। लेकिन जब आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सत्ता में आए तो अब वह चिमनी के बदले जनपदवासियों को सोलर पार्क के तौर पर बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े राज्य में चार सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा की। इनमें से प्राथमिकता के आधार पर मीरजापुर में सोलर पार्क स्थापित करने का फैसला किया गया। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का भी धन्यवाद ग्यापित किया है।
फ्रांसीसी कंपनी के सहयोग से प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र  संसदीय जनपद के छानबे ब्लाक के विजयपुर पहाड़ी स्थित दादर कला में स्थापित किया गया है। इस संयंत्र से जहां नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, वहीं बिजली उत्पादन के लिए खपत के तौर पर होने वाली परंपरागत ईंधन कोयला के इस्तेमाल में की आएगी। ऐसा होने से प्रदूषण में कमी आएगी और पर्यावरण का बचाव होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट को 12 मार्च को जनता को समर्पित करेंगे।
मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लाक के विजयपुर पहाड़ी स्थित दादर कला में लगभग 650 करोड़ रूपये की लागत से फ्रांस की कम्पनी एनवायर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा के सहयोग से 75 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। संयंत्र की स्थापना 382 एकड़ जमीन में की गई है। इसकी आधारशिला अप्रैल 2016 में रखी गई थी।
इस प्लांट के शुरू होने से मीरजापुर के कारोबारियों, व्यापारियों और कुटीर उद्योग चलाने वाले छोटे बारोबारी भाईयों को लाभ मिलेगा। मीरजापुर जनपद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का संसदीय क्षेत्र है। चूंकि यह क्षेत्र पहले काफी पिछड़ा हुआ था। इसलिए यहां पर विकास कार्य पर विशेष तौर पर तवज्जो दी जा रही है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!