ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) एक प्रकार की सर्जरी है जो ह्रदय में रक्त प्रवाह को नियमित करती है। इस प्रकार की सर्जरी गंभीर हृदय रोग (सीएचडी) से ग्रस्त रोगियों के लिए किया जाता है। जिनकी हृदय की धमनी अवरुद्ध हो जाती है। रुकावट गंभीर होने पर एनजाइना पेन या श्वास की तकलीफ बढ़ सकती है या दिल का दौरा पड़ सकता है सीएबीजी के दौरान, अवरुद्ध कोरोनरी धमनी के अवरुद्ध भाग को ग्रेनाटेड धमनी या नस से बायपास कर एक नया मार्ग बना दिया जाता है जो ऑक्सीजन युक्त रक्त के प्रवाह को सुचारू कर देता है. सीएबीजी सर्जरी के दौरान अवरुद्ध चारों मुख्य कोरोनरी धमनियों को बायपास कर सकते हैं।
अपने शहर वाराणसी के कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों ने एक बार फिर ह्रदय से संबंधित अति सफल बाईपास सर्जरी कर यह सिद्ध कर दिया कि अब पूर्वी उत्तरप्रदेश में वाराणसी में भी आधुनिक तकनीकी से हार्ट लंग्स मशीन का प्रयोग किये बिना ऑपरेशन संभव हैं और इसके लिए बड़े मेट्रो शहरों में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। एपेक्स हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध कार्डियक वैस्कुलर सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव एवं डॉ अजय बेलिया और एनेस्थेटिस्ट डॉ राकेश कुमार, डॉ चन्दन जयसवाल, डॉ उमेश एवं अनुभवी मेडिकल टेक्निशियनों की कुशल एवं अनुभवी टीम ने एक बार फिर धडकते दिल में हार्ट लंग्स मशीन का प्रयोग किये बिना सफल जटिल बाईपास सर्जरी कर हृदय रोगियों के मृत्यु के खतरे को कम कर दिया। इसके अतरिक्त हॉस्पिटल की कुशल एवं अनुभवी टीम हृदय रोग से सम्बन्धित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, आर.ऍफ़.ए., आदि प्रतिदिन एवं निरंतर कर रही है. इसी कड़ी में हॉस्पिटल की आधुनिकतम कैथ लैब में 3.00 बजे से 23 दिसंबर से 24 दिसंबर सायं 5.00 बजे तक एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन करने का आयोजन लोगों को इस प्रक्रिया से अवगत एवं जागरूक कराने के लिए किया गया है. इसका लाभ उठाया जा सकता है। सुप्रसिद्ध स्पाइन एवं ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस के सिंह ने स्पष्ट किया कि सीएबीजी के लिए आधुनिक कार्डियक वैस्कुलर ऑपरेशन थिएटर की आश्यकता होती है और ऑपरेशन के दौरान कम खून के नुक्सान के साथ साथ कम दवा का प्रयोग होता है और आई.सी.यू. तथा रिकवरी में समय भी कम लगता है। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी पूर्वी उत्तरप्रदेशमें बहु विशेषताओं वाला एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टर एवं सर्जन –कार्डियोलॉजी, ओर्थोपैड, कैंसर, न्यूरोलोजी, एनेस्थेसिया, मेडिकल, गयिनोक्लोजी, यूरोलोजी, नैफ्रोलोजी एवं श्वांस रोग और ऑपरेशन की आधुनिकतम चिकित्सीय सुविधायें- उच्च स्तरीय ओपेरशन थिएटर, सीसीयू, आईसीयू, कंपोनेन्ट ब्लड बैंक के साथ चौबीस घंटे उपलब्ध हैं और एक कुशल प्रभावी टीम के साथ जटिल से जटिल विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों का उपचार एक ही समय में कर सकते हैं।