0 चेयरमैन मनोज जायसवाल व बिन्नानी मैनेजमेंट कालेज की नई पहल
0 समर कैम्प करने वाले सभी छात्रो को नगरपालिका देगी प्रमाण पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने एक नई पहल शुरू की है। इसके लिए वे मैनेजमेंट कालेज के छात्र छात्राओ की एक टीम इसके लिए तैयार करते हुए उन्होंने मैनेजमेंट कालेज की डायरेक्टर के साथ बैठकर सोमवार को बाकायदा टीम एम का गठन किया। यह टीम मिर्जापुर नगर पालिका को और उचाईयो पर ले जाने मे सहयोग करेगा। मिर्ज़ापुर में पढ़ने वाले मैनजमेंट के बच्चो के साथ मिलकर स्वछता अभियान को एक नई दिशा देने का प्रयास है। सोमवार को बिन्नानी मैनजमेंट कॉलेज में समर ट्रेनिंग के तहत बच्चो का चयन किया गया। ये बच्चे टीम एम बन कर काम करेंगे। टीम एम को नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में मैनजमेंट कॉलेज के सभी छात्रों को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक किया गया। चेयरमैन मनोज जायसवाल द्वारा एक टीम गठन किया गया है। जिसमे संजय सिंह (डीपीएम), कमलाकांत शुक्ला, समाज सेवी आनंद सिंह आदि कॉलेज की डायरेक्टर डॉ0 जीशान आमिर से बात करेंगे और जो स्टूडेंट्स समर ट्रेनिंग करना चाहते है उनकी फूची तैयार करेगे। चयनित छात्र नगर पालिका के स्वच्छ्ता अभियान में ट्रेनिंग कर सकते है। छात्रो को नगर पालिका एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देगी। इस समर ट्रेनिंग मे छात्रों द्वारा कई विषयों पर सर्वे कराया जाएगा और एक रिपोर्ट बना कर सभी छात्र देंगे, जिससे सम्बधित विषयों पर मनिर्णय लेने में आसानी होगी। संजय सिंह ने प्रोजेक्टर पर स्वच्छता अभियान के तहत सभी छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। कमलाकान्त शुक्ला ने सफाई व्यवस्था के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया। अनन्द सिंह ने कहाकि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने शहर को स्वच्छ सुन्दर और हरा भरा रखने में क्या योगदान दिया जा सकता हैं, इस विषय पर हम सब मिलकर सोचे और उसे पूरा करे। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रेनिंग डिपार्टमेन्ट से मिराज खान एवं सभी स्टाफ मौजूद रहे। चेयरमैन मनोज जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चें कुछ सिखे भी और नगर पालिका परिषद मिर्जापुर मे एक क्रांतिकारी बदलाव आए।