ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
चैत्र नवरात्र मेले में विंध्याचल के विभिन्न घाटों पर भीख मांग कर जीवन यापन करने वाली सैकड़ों भीख मांगने वाली वनवासी महिलाएं अचानक नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के पास पहुंच गई यह देख न सिर्फ नगर विधायक बल्कि अन्य लोग भी हैरत में पड़ गए। भीख मांगने वाली महिलाओ ने बताया कि विन्ध्याचल के विभिन्न गंगा घाटों पर भीख मांगने से पुलिस ने उन्हें मना कर दिया है और वहां से हटा दिया है । वनवासी महिलाओं की फरियाद सुनकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हे घाटो पर बैठने दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने तत्काल एक पुलिस अधिकारी से वार्ता कर भीख मांग कर जीवन यापन करने वाली बनवासी महिलाओं को गंगा किनारे स्थित घाटो पर बैठकर अपना कार्य करते रहने देने को कहा।