जन सरोकार

नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मुहल्ला समिति की बैठकर जानी जनता की समस्या 

ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।

नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरूवार को चेतगंज वार्ड मे भ्रमण कर मोहल्ला समिति की बैठक की और  जनसमस्याओ से अवगत हुए। उन्होंने वार्ड वासियो को स्वच्छता आदि के संबंध मे जागरूक भी किया। इस दौरान वार्ड के मोहल्ला समिति ने विभिन्न समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया। जिसके शीघ्र निराकरण के निर्देश मातहत को देने के साथ ही उन्होंने सभी समस्या के त्वरित निदान के समिति से समय समय पर अवगत कराते रहने को कहा। चेयरमैन ने बताया कि वे प्रतिदिन किसी न किसी मुहल्ले मे पहुंचकर मुहल्ला समितियै की बैठक कर समस्या से रूबरू होकर उसके निराकरण की रूपरेखा बनाने के साथ ही बिजली पानी सडक और स्वच्छता संबंधी मामलो पर गहन जानकारी प्राप्त कर रहे है। चेतगंज मुहल्ला समिति की बैठक मे सभासद जाहिद अख्तर,  डा0 चंद्रकेतु, प्रीतम केसरवानी, आनंद सिंह; उमा पाण्डे, सर्वेश, अनूप आदि मौजूद रहे।

होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर थानो पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिले के समस्त थाना प्रभारियो द्वारा रंगो के त्योहार होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर  पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई। होली का त्यौहार जुमे की नमाज एक साथ होने से शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना प्रभारीयो द्वारा  थाने पर पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठको मे क्षेत्र के सम्मानित सीनियर सिटीजन, प्रबुद्ध नागरिकों, नमाजियों, प्रधान जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों की बैठक में शांति के साथ होली के त्यौहार व नमाजियों के नमाज आदि के विषय मे जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष हलिया बाजार में होली के दिन नमाजियों से रूट बदल कर आने हेतु हाफिज जाकिर हुसैन से अपील की तथा नमाजियों के रुट पर सदभावना व शान्ति हेतु प्रबुद्धजनों से सहयोग की अपील की। सभी समुदायों द्वारा सद्भावना के साथ अपने अपने त्योहार व पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के बाद नमाजियों के लिए एक सर्व मान्य रूट निर्धारित करते हुए कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने का आनुरोध किया। खिलाफ कार्य करनेवाले के साथ ऐहतियातन कड़ी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। शिव बाबू सोनकर, राजू दुवे, श्याम मुरारी पटेल, रफीउल्ला, ताराचन्द अग्रहरी, केवला प्रधान, प्रहलाद प्रधान, जाकिर अली, इसहाक, जुमरात, अनिल सिंह, श्याम धर, धर्मेंद्र, दिनेश प्रताप, पत्रकार अभयनरायन, अमरेश दुवे, सत्य देव द्विवेदी, रणविजय,  प्रवीण, आदि के अलावा, थाना प्रभारी, यसयस आई नरेन्द्र कुमार सिंह, सहित समस्त स्टाप प्रधानगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!