धर्म संस्कृति

नवरात्रि मेले के लिए स्पेशल पैकेज हेतु लखनऊ मे प्रमुख सचिव से मिलेंगे चेयरमैन मनोज जायसवाल

0 शुक्रवार को मुलाकात कर विभिन्न आवश्यकता आवश्यकताओ पर किया चर्चा 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

शुक्रवार को सुबह नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव  महेश गुप्ता से मुलाकात किया और नगर की प्रमुख समस्या सहित मिर्जापुर शहर के समुचित विकास और नवरात्रि मेले के उम्दा इंतजाम के लिए विशेष पैकेज देने की बात कही। नपा अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहाकि आप नगरपालिका के प्रभारी अधिकारी भी है। ऐसे मे आपका इस मिर्जापुर शहर के प्रति विशेष योगदान आवश्यक है।  चेयरमैन श्री जायसवाल ने उनसे कई बिंदुओ पर बात किया। जिसमें प्रमुख रूप से अवगत कराया कि मिर्ज़ापुर मे नगर पालिका परिषद का कोई भी गेस्ट हाउस नही है। जिसकी वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पडता है।  ऐसे मे नगरपालिका क्षेत्र मे नपा के एक गेस्ट हाऊस की व्यवस्था आवश्यक है। बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों के वेतन की मुकम्मल व्यवस्था आज तक नही हो स्की है। समय से वेतन न मिलने से उन्हे तमाम परेशानी का सामना करना पडता है।  बताया कि पिछले कई महीनों के वेतन बाकी है। सफाई नायक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। किन्तु सफाई इंस्पेक्टर की मिर्ज़ापुर मे कमी नगरवासियो को खल रही है। सबसे अहम मांग रखा कि मिर्जापुर मे नवरात्री के समय विन्ध्याचल मेले के लिये स्पेशल पैकेज मिलना चाहिये, जिससे यात्रियों/दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत न हो। मेले को अव्वल दर्जा मिल सके। इसके प्रयास किये जा रहे है। विभिन्न समस्या और मागो को सुनने के बाद प्रमुख सचिव ने चेयरमैन श्री जायसवाल को निराकरण के लिए लखनऊ आमंत्रित किया। श्री जायसवाल ने बताया कि
इन्ही सभी विषयों को लेकर वह सोमवार को लखनऊ जाएंगे। प्रमुख सचिव जी ने स्पेशल तौर पर मुलाकात कर नगरपालिका की विभिन्न आवश्यक आवश्यकता सहित विन्ध्याचल नवरात्रि मेले के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करेगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!