स्वास्थ्य

नवागत सीएमओ डा0 सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कार्यभार ग्रहण किया

0 जिला अस्पताल सहित पीएचसी सीएचसी की बदहाल व्यवस्था दुरूस्त करना बडी चुनौति होगी
फोटोसहित  
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिले मे सीएमओ डा0 उमेश सिंह यादव तीन महिने का कार्यकाल भी नही बीता पाये। अचानक शासन का आदेश आया और शुक्रवार को देर गये रात मे उन्हे नवागत सीएमओ डा0 सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय को कार्यभार सौपना पडा। नवागत सीएमओ डा0 सुरेंद्र उपाध्याय मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के निवासी और फिजिशियन है। एमडी मेडिसीन पीजी डा0 एस के उपाध्याय फिजिशियन के रूप मे 11 साल इलाहाबाद, 6 साल आजमगढ मे सेवा करने के बाद कुशीनगर मे एक वर्ष डिप्टी सीएमओ रहे। यहा से प्रमोशन कर कौशांबी जिले मे सीएमओ बनाकर भेजे गये जहा एक वर्ष कार्यकाल पूरा कर मिर्जापुर सीएमओ के पद पर शासन ने भेजा है। शुक्रवार को देर रात कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सीएमओ डा0 सुरेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को कार्यालय का निरीक्षण किया और डिप्टी और एडिशनल सीएमओ सहित पीएचसी सीएचसी प्रभारियो के साथ परिचय बैठक कर वहा की ताजा स्थिति की जानकारी ली।

नवागत सीएमओ ने पत्रकारो से बातचीत मे कहाकि शासन स्तर से आने वाली सभी योजना का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बहरहाल नवागत सीएमओ के सामने कई और भी चुनौतिया है। मातहतो का समय से वेतन रीलिज करने के साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी पीएचसी सीएचसी पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओ का सही सही अनुपालन कराना जैसी चुनौतिया है।

बताते चले कि निवर्तमान सीएमओ डा0 उमेश सिंह यादव के बाबत बताया जाता है कि जिला अस्पताल मे चिकित्सको की ओपीडी का समय भगवानदास भरोसे था। तो वही पीएचसी सीएचसी पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तंत्र पौष्टिक भोजन तो दूर दाल रोटी तक डिलेवरी के उपरांत मयस्सर नही हो रहा था। कुछ ही दिन पूर्व मडिहान सीएचसी पर डिलेवरी के उपरांत महिलाओ को भोजन नाशता न मिलने से आक्रोशित उनके तीमारदारो ने जमकर हंगामा काटा था। नवागत सीएमओ डा0 उपाध्याय को जेएसएसके कार्यक्रम के कुशल क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!