0 जीआरपी विन्ध्याचल चौकी पुलिस को मिली सफलता
फोटोसहित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में
जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जीआरपी चौकी विंध्याचल सत्येंद्र नारायण राय उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे कांस्टेबल संजय सिंह शिवजी सिंह कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार कांस्टेबल संजय कुमार राय स्टेबल अबरार खान गुरुवार को भोर में 3 बजकर 40 मिनट पर रेलवे स्टेशन विंध्याचल के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच अपराधियों की तलाश में भ्रमण कर रहे थे कि अचानक पूरब तरफ पार्क के पास सीमेंटेड चौकी पर बैठे हुए जो व्यक्ति अचानक पुलिस टीम को देखकर सकपकाने लगे और भागने का प्रयास करने लगे। जब दोनों व्यक्तियों को पकड़कर जीआरपी पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ट्रेनों में चोरी और लूट करने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से यात्रियों से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए। पहले अभियुक्त गोपाल दुबे पुत्र स्वर्गीय सांवरे लाल दुबे निवासी चामुंडा देवी पुरानी वीआईपी विंध्याचल थाना विंध्याचल के पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम, चोरी करने के उपकरण और 14 सो रुपए नगद बरामद करते हुए अपराध संख्या 61/18, 63,18 और 56 /18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट, 401 और 380, 411 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज किया गया। वही दूसरे अभियुक्त साधु सुंदर पुत्र भोला शंकर निवासी नचनियावीर थाना विंध्याचल के पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम चोरी करने के उपकरण एवं ₹500 नगद बरामद किया गया। इसके खिलाफ अपराध संख्या 62/18, 63,18 और 53 /18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट, 401 और 380, 411 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस टीम ने जेल भेज दिया जीआरपी थाना अध्यक्ष मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य ने जीआरपी पुलिस चौकी विंध्याचल चुनार चोपन के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रेल यात्रियों को इस तरह के असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए और ट्रेनों में घूमने वाले संदिग्ध असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर यात्रियों को शिकार बनाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।