खेत-खलियान और किसान

नहर निर्माण के कार्य में अनियमितता देख नाराज हुए विधायक राहुल प्रकाश

 

0  बोले- होगी जांच,  सरकारी धन का बंदरबांट नहीं होने देंगे  

Bureau Report, Mirzapur

क्षेत्र के किसानों द्वारा बार बार नहर निर्माण के कार्य की शिकायत करने पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने उपरौध राजवाहा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें ब्यापक अनियमितता की जा रही है पीचिंग कार्य में बिना कम्पेक्शन के लूज बोल्डर अंसाइज लगाना व कोर सेंट के स्थान पर लोकल भस्सी व रद्दी किस्म के बालू का प्रयोग किया जा रहा है यदि तत्काल नहर में पानी छोड़ दिया जाय तो कई जगह पीचिंग अपने आप बह जायेगी साथ ही रानीबारी राजवाहा में मानक के अनुसार कार्य न कराकर ब्यापक अनियमितता की जा रही है। आरसीसी कार्य के निर्माण में सरिया मानक के अनुसार न लगाना व पुलिया निर्माण में कोर सेंट के स्थान पर लोकल बालू व मिट्टीयुक्त रद्दी किस्म की गिट्टी अनसाइज लूज बोल्डर का प्रयोग किया जा रहा है।

आलम यह है कि सिल्ट सफाई के नाम पर केवल कोरम पुरा किया गया है बिना बरसात के नहर में नये झाड़ी उग रहे हैं बरौधा राजवाहा में लाइनिंग कई जगह क्रेक हो गया है सीसी के कार्य निर्माण में कोर सेंट के स्थान पर लोकल बालू व मिट्टी मिक्स रद्दी किस्म की गिट्टी का प्रयोग ढुलाई के कार्य में किया जा रहा है। उक्त तीनों नहरों पर ठेकेदार द्वारा धड्डले से अनियमितता से निर्माण कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। अहम बात यह कि किसी भी निर्माण कार्य पर सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था। विधायक ने कहा कि उक्त तीनों नहरों के निर्माण कार्य का उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी और सरकारी धन का बंदरबांट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।  मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, शशिकांत पटेल, सुजीत सिंह, इंदू पटेल आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!