क्राइम कोना

नाबालिक लड़की के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने उठाया

डिजिटल डेस्क मिर्जापुर ।

विन्ध्यांचल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना विन्ध्यांचल पर रविवार को तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.06.2020 को दोपहर उसकी पुत्री उम्र-13 वर्ष बगीचे में गयी थी। बगीचे के वापस आते समय उसी के गांव निवासी एक व्यक्ति उम्र-50 वर्ष उसकी पुत्री को झाड़ी में खीच कर ले गया और उसके वस्त्र उतारकर दुष्कर्म का प्रयास किया, शोर करने पर छोड़ कर भाग गया। इस सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पर अपराध संख्या 101/2020 धारा 376, 511 आईपीसी व ¾ पोस्को एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। पीडिता का मेडिकल व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है, घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी विन्ध्यांचल द्वारा किया गया है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!