दुख दर्द को समझने और हर मोड पर खडे मिलने वाले रामपूजन मिश्रा संगमोहाल वार्ड को आदर्श वार्ड बनाएंगे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नामांकन प्रक्रिया और नामांकन पत्रो की जाच संपन्न होने के बाद अध्यक्ष और सभासद पद के विभिन्न वार्डो के उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान मे जुट गए है। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के भाजपा प्रत्याशी मनोज जायसवाल ने भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ संग शिवपुर और इमामगंज से शुरू कर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो मे जनसंपर्क किया। उन्होंने कहाकि जिस तरह जन सहयोग मिल रहा है मिलता रहा तो नगरपालिका क्षेत्र मे मूलभूत सुविधाओ के साथ ही कई अद्वितीय कार्य होगे। उनके साथ जनसंपर्क के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता आदि रहे।
वार्ड संख्या 10 संगमोहाल वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार पंडित रामपूजन मिश्रा ने कहाकि विगत दशको से वार्डवासी बुनियादी सुविधाओ के लिए ही परेशान है। विकास के नाम पर केवल धन का बंदरबांट किया जाता रहा। उन्होने कहाकि वार्ड की सेवा हमारा सौभाग्य है। कहाकि जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है मिलता रहा तो निश्चित रूप से बिजली की रोशनी, स्वच्छ पेयजल, नाली, खडंजा, सीवर सहित बुनियादी सुविधाओ की दरकार नही होने दूगा। संगमोहाल वार्ड को नगरपालिका का सबसे उम्दा और आदर्श वार्ड के रूप मे विकसित करने का काम करूँगा। बता दे कि भले ही वार्डो के प्रत्याशी अपने कनवेशिंग मेे मस्त होगे। लेकिन रामपूजन ऐसे सख्शियत है जोो भैसहिया टोला त्रिमोहानी के निवासी संजय जायसवाल की आत उतरने पर तत्काल उसके घर से ही एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाकर भर्ती किया और दवा भी कराया। रामपूजन के साथ प्रचार मे लगै सूरज कसेरा, दीना विश्वकर्मा, अंकित मिश्रा, नकुल गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, विजय कसेरा, विनोद, विष्णु गुप्ता, विज्जु गुप्ता आदि ने बताया कि वाकई रामपूजन जनता के दुख दर्द को समझते है और हर मोड पर खडे मिलते है।
सभासद प्रत्याशीयो मे 36 बुन्देलखण्डी वार्ड के सपा प्रत्याशी संजय चौरसिया ने वार्ड के विभिन्न मुहल्ले मे भ्रमण कर लोगो से जनसंपर्क किया। उनके साथ रस्तोगी समाज के अध्यक्ष रामू रस्तोगी, त्रिमोहानी रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया, चौरसिया समाज मंत्री दीपचंद्र चौरसिया, मुरलीधर, मनीष कुमार पाण्डेय, गोपाल जी चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया आदि शामिल रहे।
वार्ड 5 पक्का पोखरा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता देवी ने अपने पति पहलवान जितेंद्र सोनकर के साथ जनसंपर्क कर लोगो से अपील किया। उनके साथ मुकेश उपाध्याय, बंटी दूबे, रामनारायण सोनकर, बबलू सोनकर, दिनेश सोनकर, जोगिंदर सोनकर, चुन्नू लाल, मुन्ना गुप्त, अमन सोनकर, अशोक, रवीन्द्र, दिनेश, नानक, सूरज आदि रहे।
6 डंगहर वार्ड के सपा प्रत्याशी शशिकांत ने अपने समर्थको के साथ डंगहर, मलिन बस्ती आदि मे जनसंपर्क किया।
31 मकरी खोह से निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट अजय सिंह राठौर ने बीएलजे रोड, मुकेरी बाजार आदि मे जनसंपर्क कर मतदान की अपील की। उनके साथ प्रमुख रूप से प्रकाश अग्रहरि, लेदी शर्मा, निर्मल गुरु, रवीन्द्र श्रीवास्तव, नवल सिंह राठौर, शिवपाल सिंह, चीकू श्रीवास्तव, महेश सावधानी आदि रहे।
20 उत्तरी शबरी से भाजपा उम्मीदवार अमिता जायसवाल व उनके पति व्यापारी नेता रवींद्र जायसवाल ने लालडिग्गी क्षेत्र मे जनसंपर्क कर लोगो को भाजपा की रीतियो नीतियो और उपलब्धियो से अवगत कराते हुए अपील किया। उनके साथ मिथिलेश राय, सचिन जायसवाल, अकरम खान, कलीम भाई, मनोज प्रजापति, मुविन मंसूरी, राजन जायसवाल, अशोक जायसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, अजय जायसवाल, विवेक जायसवाल आदि रहे।
37 त्रिमोहानी वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार सुशील सनी ने वार्ड मे जनसंपर्क किया। उनके साथ कैलाशनाथ मेहरोत्रा, आशीष मिश्रा, विकास मेहरोत्रा, प्रकाश धवन, श्यामसुंदर गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि रहे।