जन सरोकार

पटेहरा में डेयरी फार्म तथा दीपनगर में बनेगा उत्सव भवन: जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे

0 यात्रियों को अब सड़क पर खड़े होकर साधन का इंतजार नही करना पड़ेगा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।
जिले के पटेहरा ब्लाक के दीपनगर बाजार में उत्सव भवन का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा और क्लस्टर योजना के तहत पटेहरा में डेयरी फार्म हाउस और रोडवेज बस स्टैंड का भी निर्माण होगा। इस बात की जानकारी बुधवार को पटेहरा ब्लाक पहुचे डीएम विमल कुमार दूबे ने दी।
बताते चले कि जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे की गाड़ी का सायरन बुधवार की सुबह बजने से पटेहरा ब्लाक कर्मचारियों में अचानक हड़कम मच गया। सूचना के बावजूद भी कई कर्मचारी मौके से गायब थे।हलाकि जिलाधिकारी के आगे पीछे लाल नीली बत्ती वाले अधिकारीयों के बाहन भी साथ थे। बताते चलें कि पटेहरा में डेयरी फार्म तथा दीपनगर में उत्सव भवन के लिए जमीन की तलाश में सम्बंधित तहसील अधिकारीयों कर्मचारीयों को भी बुलाया गया था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर यात्रियों की सुबिधा के लिए जमीन मिलने पर बस स्टैंड का भी निर्माण हो सकता है। जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने बताया कि पटेहरा क्षेत्र में विकास के लिए शासन की बिभिन्न कल्याणकारी योजनायों से शादी विवाह आदि किसी भी आयोजन के लिए दीपनगर में उत्सव भवन का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा।क्लस्टर योजना के तहत पटेहरा में डेयरी फार्म हाउस और रोडवेज बस स्टैंड का भी निर्माण होना है। जिससे अति पिछड़े क्षेत्र का विकास होगा। ग्राम सभा की जमीन पर सीमांकन करने व साफ सफाई के लिए क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह इसका शुभारंभ किया जा सकता है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव, परियोजना निदेशक पीडी सिंह, लोक निर्माण विभाग से एक्सईएन एके सिंह, आरईएस विभाग से एक्सईएन राजित राम, डीपीआरओ बालेशधर त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल कुंअर सरोज, प्रधान व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!