ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिला के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बेदऊर गांव गांव निवासी एक विवाहिता ने पति द्वारा दूसरे महिला संगठन आशनाई के शक मे बुधवार को अपने 2 साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद अपनी लीला समाप्त कर लिया। घटना के बाद मौके पर आसपास के सैकड़ो की भीड लगा गयी। जहा पहुची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर बेदऊर गांव निवासी विनोद कुमार आटो चालक है और मंगलवार की रात किसी दूसरी महिला के घर से खा पीकर अपने घर पहुचा और अपने घर खाना नही खाया। इसी बात को लेकर पत्नी संगीता देवी से आपस मे काफी कहासुनी और जमकर लडाई झगड़ा हुआ था। बताते है कि पति द्वारा दूसरी महिला से आशनाई की बात से क्षुब्ध होकर बुधवार को भी विवाद हुआ और उसने पति का मोबाईल भी चेक किया। इसके बाद जब वह घर से चला गया तो विवाहिता संगीता अपने दो साल के बेटे कार्तिकेय उर्फ बबुआ को साथ लेकर घर के पास से ही गुजर रही रेल्वे लाईन पर पहुच गई और सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपने बेटे सहित अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।
रेल्वे लाईन की तरफ से गुजर रहे लोगो ने जब लाईन पर लाश देखा और गांव मे यह खबर पहुची तो संगीता को खोज रहे परिजन भी रेल्वे लाईन पर पहुचे और उसे देख आवाक रहे गये। परिजनो को क्या पता था कि वह बेटे को लेकर रेल्वे लाईन पर गयी होगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विन्ध्याचल थाने के कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मायके पक्ष से पिता शंभुनाथ की तहरीर पर पुलिस ने धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
रेल्वे लाईन की तरफ से गुजर रहे लोगो ने जब लाईन पर लाश देखा और गांव मे यह खबर पहुची तो संगीता को खोज रहे परिजन भी रेल्वे लाईन पर पहुचे और उसे देख आवाक रहे गये। परिजनो को क्या पता था कि वह बेटे को लेकर रेल्वे लाईन पर गयी होगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विन्ध्याचल थाने के कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मायके पक्ष से पिता शंभुनाथ की तहरीर पर पुलिस ने धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है।