vindhya
जन सरोकार

परियोजनाओ मे गुणवत्ता का ध्यान देते हुये समय से पूरा कराये: प्रमुख सचिव

 जिला पंचायत सभागार मे जनपद विकास की कीमत समीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

प़मुख सचिव महेश गुप्ता ने सभी कायर्दायी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा सभी परियोजनाओ मे गुणवत्ता का ध्यान देते हुये समय से पूरा कराये। उन्होने कहा कि बिना कारण परियोजनाओ के निरमाण मे देरी होने से यदि रिवाइज स्टीमेट बनाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होगा। मा० प़मुख सचिव आज जिलापंचायत सभागार में विकास कार्यो के प़डती की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने विगत तीन माह से 5 एम्बुलेंस खराब होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते CMO को निर्देशित किया कि तत्काल एजेसी के द्धारा ठीक कराये। बैठक में नहरो में पानी टेल तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि रबी की फसल की तैयारी के लिए कार्योजना बनाकर बीज व खाद की उपलब्धता बनायें। पेयजल योजनाओ तथा सडकों के निर्माण में तेजी लाकर समयान्गत पूर्ण कराया जाए। विद्धुत आपुर्ति शासन के निर्देश के अनुसार रोस्टर के अनुसार नगरीय व गांवो में आपूर्ति करें लो बोल्टेज को भी ठीक करने का निर्देश दिया गया। किसानो के बीमा की राशि समय बैंको द्धारा से एजेंसी को भेजदें उप निदेशक कृषि स्वंय समीक्षा कर ले। नगर पालिकाओ मे स्वच्छता मिशन के तहत शोचालयो का निर्माण समय से पूरा करायें। बैठक में कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वादो का निस्तारण, वसूली आदि की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर SP, CDO’ ADAM ‘ CMO सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!