ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर के एक गैस एजेन्सी के द्वारा भारी संख्या में उज्जवला योजनान्तर्गत अपात्रों को फर्जी तरीके से 1500 से 2000 रूपये लेकर गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसकी सच्चाई तब सामने आयी जब दो पात्र महिलाएं सीमा देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार और प्रेमा देवी पत्नी राजकुमार मौर्य निवासी- कतवारू का पुरा उज्जवला योजनान्तर्गत पात्र महिलाएं हैं। ये महिलाएं जब गैस लेने के लिए गैस एजेन्सी में गयीं तो पता चला कि इनके टिन नंबर पर किसी दूसरी महिला को गैस आवंटित किया जा चुका है। इसकी अगर जांच करायी जाय तो पता चल जायेगा कि बहुत ज्यादा मात्रा में महिलाओं से फर्जी तरीके से पैसा लेकर गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।