भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर (मडिहान)।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पटेहरा खास में पानी के चलते नही बन रहा बच्चों के लिए खाना दाई का कहना है कि हम लोग एक साल से एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर बच्चों के लिए खाना बनाते आरही हैं।और उनको पीने के लिए पानी भी उतना ही दूर से लाती हैं। अध्यापक इन सब बातों से बेखबर होकर केवल एम डी एम रजिस्टर तैयार करने में लगे रहते हैं बच्चे खाना खा रहे हैं या नही अध्यापक को इससे मतलब ही नही है बस उनको पैसे से मतलब रहता है आखिर कब तक चलेगा ऐसा क्या यह बात किसी आला अधिकारी के संज्ञान में नही है या फिर सब बेखबर होकर बैठे हैं।
स्कूल के बाउंड्री में भी हैण्डपम्प लगा हुआ है लेकिन वह कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है ग्राम प्रधान की लापरवाही से बन नही पारहा है वही ए बी एस ये से बात करने पर बताया गया की मामला हमारे जानकारी में नही है।और कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।