ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका के वार्ड संख्या 17 पुरानी दशमी के निर्दलीय एवं वृद्ध उम्मीदवार दयाराम सोनकर अपने वार्ड को आदर्श बनाने के लिए सपना संजोए है। वार्ड के मुहल्ले मे बिजली, पानी, आरसीसी, सीवर की बदतर स्थिति को सुधारने के साथ ही मतदाताओ को साफ सफाई की उम्दा व्यवस्था के लिए आश्वस्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसी तरह जनता का सहयोग मिलता रहा तो जनता की हर समस्या का समाधान करने के साथ ही वार्ड की हर छोटी बडी बुनियादी सुविधा मयस्सर कराने का काम करेगे।
बता दे कि मसानी औघड बाबा दयाराम जन जन सेवा दैविक आश्रम समिति के तत्वावधान मे रेल्वे स्टेशन के उत्तर मुहल्ला मे कुटी बनाकर केवल पूजा पाठ के द्वारा विभिन्न रोगो से ग्रसित लोगो की लंबे समय से सेवा कर रहे है। ऐसे मे उनके तमाम भक्तो ने उन्हे चुनाव मैदान मे उतार दिया है और खुद उनके साथ वार्ड के गली मुहल्ले मे उनके लिए मतदान की अपील कर रहे है। उनके साथ फूलचंद सोनकर, बिक्कूराम गौतम, कैलाश सोनकर, राजेंद्र सोनकर, पप्पू यादव, मंगल मौर्या, कोमलराम गौतम, जुनरबी प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, किशोर कुमार गौतम, बाबू लाल चमार आदि जनसंपर्क कर रहे है।