बिना पानी और बिजली के परेशान थे एस 4, 5 व 6 कोच के यात्री
0 स्टेशन अधिकारियो द्वारा इलाहाबाद मे ठीक कराने के आश्वासन पर आधा घंटे बाद हुई रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर
अप लाईन पुरूषोत्तम एक्स्प्रेस के स्लीपर की तीन कोचो मे बिजली और पानी ममुकम्मल न होने से आक्रोशित यात्रीयो ने रविवार को सायं चुनार स्टेशन पर जमकर हंगामा खडा किया। आधे घंटे के लगभग हंगामे के बाद स्टेशन अधिकारियो ने उन्हे समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि इलाहाबाद मेरे ठीक हो जाएगा। तब जाकर हंगामा कर रहे यात्री अपने कोच मेरे बैठे। बताया जाता है कि रविवार को सायं जैसे ही पुरूषोत्तम एक्सप्रेस चुनार स्टेशन की अपनी लाइन पर पहुची कि इसके कोच संख्या एस 4, 5, 6 केे यात्री नीचे स्टेशन पर उतर गये और जमकर हंगामा किया।
इस दौरान स्टेशन अधिकारी पहुचे और यात्रीयो को समझाया। आश्वस्त किया कि इलाहाबाद मे बिजली पानी की समस्या दुरूस्त करने दी जाएगी। तब जाकर यात्री माने और लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। चुनार से जैसे ही ट्रेन मिर्जापुर पहुची यात्रीयो ने यहा भी हंगामा काटा। जीआरपी थानाध्यक्ष समर बहादुर ने यात्रीयो के आक्रोश को समझा बुझाकर शान्त कराया। इसके बाद भी अंधेरी और बिना पानी सब सूनी का सामना करते हुए आगे बढना पडा।