खेल खिलाड़ी

पुलिस टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये 2-0 से जीत हासिल कर मैच को अपने नाम किया

भास्कर ब्यूरो,  मिर्जापुर।

 

जिला फुटबाल संघ पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुलिस एण्टी नक्सल फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच शनिवार को पुलिस टीम व डेफोडिल्स फुटबाल एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये 2-0 से जीत हासिल कर मैच को अपने नाम किया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल के लिए एक-दूसरे से जूझती रहीं लेकिन जोरदार टक्कर के कारण किसी टीम ने गोल दागने में सफलता नहीं पायी। दूसरे हाफ में पुलिस टीम पूरे उत्साह में लौटती हुयी नजर आयी और अपनी विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुये 2 गोल दागे।  प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र प्रेम प्रकाश के अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाने के कारण उक्त प्रतियोगिता का समापन आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में विजेता पुलिस टीम व उपविजेता रही डेफोडिल्स एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुये बधाई दी।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस द्वारा आयोजित एण्टी नक्सल फुटबाल प्रतियोगिता 2017 के उद्देश्यों को बताते हुये लोगों को मुख्य धारा से जुड़े रहने तथा एण्टी नक्सल आपरेशनों में पुलिस का सहयोग किये जाने हेतु बताया गया। उन्होने बताया कि जनपद के नक्सल प्रभावित समस्त गाँवों में कम्युनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न खेलों के आयोजन के माध्यम से लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एआरओ, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, जिला फुटबाल संघ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही फाईनल मैच को देखने हेतु दर्शकों की भारी भीड़ पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर उपस्थित रही और अपने-अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!