पुलिस ने किये कई सराहनीय कार्य
शराब और गाजा के साथ कई गिरफतार
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 315 बोर तमंचा और 01 ज़िंदा कारतूस के साथ एक, 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक, 01 किलोग्राम 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक आरोपो गिरफ्तार किया गया।
थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को समय 15.20 बजे उपनिरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी स्वाट टीम को जरिये मुखबिर अपराधियों के बारे में सूचना मिली। जिस पर प्रभारी स्वाट टीम मय हमराहियों के साथ पहुंचकर घेराबन्दी करते ग्राम कामापुर में पांडेय का डेरा से सुनील गौड़ पुत्र तारकेश्वर गौड़ निवासी छोटकी सरिया थाना बांसडीह जनपद बलिया को 315 बोर के 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक रामनगीना यादव थाना चुनार मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम सक्तेशगढ़ से संतोष कोल पुत्र राम प्रसाद निवासी जौगढ़ थाना चुनार मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक लालजीत कुशवाहा थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि ग्राम राजापुर नहर पुलिया से संतोष कुमार सिंह पुत्र विजेंद्र बहादुर सिंह निवासी राजापुर थाना मड़िहान को 01 किलोग्राम 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0-404/17 अन्तर्गत धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।