क्राइम कोना

पुलिस मुठभेड़ में संगीन सजायाफ्ता अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में संगीन सजायाफ्ता अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।

 

शहर कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा और कारतूस के साथ हल्की मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त बलात्कार के आरोप में दस साल की सजा काट चुका है। शनिवार को शहर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि तभी मुखबीर के जरिये उन्हें सूचना मिली कि बड़ा सखौरा, फतहां निवासी कल्लू उर्फ अजय पुत्र रमाशंकर मोर्चाघर के पास असलहे के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही वह बताये गए स्थल पर पहुंचे ही थे कि पुलिस जीप को देख उक्त अपराधी भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ने के लिए उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसे बाद में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गंगा नदी के किनारे से दबोच लिया। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक कट्टा 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया है। पकड़ा गया बदमाश 2001 में बलात्कार के एक मामले में जेल जा चुका है जिसे दस साल की सजा हुई थी। बताते है कि सजा काटने के बाद बाहर आकर वह फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था कि तभी शहर कोतवाली पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस के मुताबित वह चोरी, लूट जैसे कई अभियोग कारित करता बता रहा है। बताते चले कि शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव की गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों मंे की जाती है। इन्होंने जौनपुर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में अपनी तैनाती के दौरान न केवल कई अनसुलझे मामलों को सुलझाने का काम किया है बल्कि अपराधियों के प्रति सख्त रूख रखने के लिए भी खासे जाने जाते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!