0 30 दिसम्बर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में होगा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार ने बताया कि 30 दिसम्बर को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से लेकर सायं पाच बजे के बीच आयोजित किया गया है। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद होंगे।
बताया कि भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं आश्रितो की सुविधा हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर तक लाने एवं वापस ले जाने हेतु जिगना-थाना से एक बस, कछवॉं वाया औराई वाया चिल्ह से एक बस, लालगंज तहसील से एक बस एवं चुनार तहसील से एक बस की व्यवस्था की गई है। इस समारोह में चयनित बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। समारोह में पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु सीएसडी कैन्टीन व्यवस्था, मेडिकल, डेन्टल, नेत्र विशेषज्ञ भी उपलब्ध हैं। पूर्व सैनिक एवं आगत अतिथियो के लिए सुविधा हेतु दोपहर को अल्पाहार की व्यवस्था है।
उन्होंने जनपद के तीनों सेनाओं अर्थात् आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों तथा आश्रितों से निवेदन किया है कि वे 30 दिसम्बर को सुबह दस बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये एवं समस्त सुविधाओं का लाभ उठायें।