घटना दुर्घटना

पूल टैक्स बंद होने के बाद भी नही टूटा डिवाइडर, एक की मौत, जिम्मेदार कौन?

0 आमघाट के इस निष्प्रयोज्य डिवाइडर को अविलंब तोडने की मांग
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के आमघाट मे पुलिस टैक्स वसूली के लिए बनाई गयी डिवाइडर पुलिस टैक्स वसूली समाप्त होने के एक साल बाद भी नही तोड़ जा स्कीम है। ऐसे मे रात के अंधेरे मे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। शनिवार को रात नौ बजे बैरियर से बोलेरो टकराने से एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई। इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा?
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र से सेमरा प्रताप सिंह गांव से एक बारात अमघाट के देवरी जा रही थी। बारात शनिवार को रात मे नौ बजे आमघाट पुल टेक्स बैरियर के पास पहुची थी कि डिवाइडर से बुलेरो टकरा गयी। जिसकी वजह से बराती रामधारी यादव 52 निवासी घुरमा थाना लालगंज की मौके पर मौत हो गई। बता दे कि मिर्जापुर वाराणसी राजमार्ग की पेन्टिंग की जा रही है। हाल ही मे सडक का निर्माण किया गया लेकिन कार्यदायी संस्था ने निष्परयोज्य उक्त डिवाइडर को तोडने की जहमत नही उठायी। जिसकी वजह से अक्सर लोग इस जगह पर रात के अंधेरे मे दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है।  पुलिस टैक्स वसूली समाप्त होने के बाद ही डिवाइडर तोड़ दिया गया होता अथवा राजमार्ग की पेन्टिंग के समय ही तोड़ दिया गया होता तो शायद बाराती की मौत न होती। क्षेत्रीय नागरिको ने आमघाट के इस निष्प्रयोज्य डिवाइडर को अविलंब तोडने की मांग की है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!