क्राइम कोना

पोस्टमार्टम के बाद शव को सडक पर रखकर परिजनो ने लगाया जाम 

0 गंगा मे डूबे युवक की हत्या का लगाया आरोप
 
  ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
         जिले के कटरा कोतवाली अंतर्गत चौबेघाट निवासी जिस युवक की रविवार को नहाते समय गंगा मे डूबकर मौत होने की हवा चली। उस हवा ने सोमवार को अपना रूख बदल दिया। परिजन सहित सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय बाशिंदो ने अपने विरोधियो पर जमीनी विवाद मे हत्या कर बेटे का शव गंगा मे फेंकने का आरोप लगाते हुए चौबेघाट का मुख्य मार्ग जाम कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद आये शव को भी सडक पर बीचोबीच रखा गया।  जाम कर रहे परिजनो ने मामले की जांच कर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी के अनुसार चौबेघाट निवासी वर्षीय युवक रवि यादव पुत्र चिज्जू उर्फ मंशाराम का शव गंगा से बरामद हुआ था। उस समय चर्चा रही कि युवक की मौत गंगा मे नहाते समय डूबने से हुई। लेकिन सोमवार को चौबेघाट मुख्य सड़क पर जाम कर रहे लोगो ने बताया कि रविवार की मौत नहाते समय डूबने से नही बल्कि उसकी हत्या करने के बाद शव को गंगा मे बेकार गया है। बताया कि नटवा स्थित यादव बिरादरी के ही लोगो से जमीन संबंधी विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। विरोधियो द्वारा बार बार तरह तरह की धमकाया भी दी जाती रही है। लेकिन रविवार को धमकी सच साबित हो गई। जाम कर रहे नागरिको ने जमीनी विवाद के मामले मे हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियो के गिरफ्तारी की मांग की। एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगने के बाद पहुचे पुलिस और प्रशासन की टीम ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।  इस बाबत कटरा कोतवाल से बात किये जाने पर बताया कि पीएम रिपोर्ट मे ऐसा कुछ नही आया है। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। उन्हे आश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया गया।
रहस्यमय परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)। 
           क्षेत्र के बरही गांव निवासिनी 25 वर्षीय विवाहिता की रविवार की देर रात  जहरीला पदार्थ का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सोनभद्र के घोरावल निवासी होरीलाल की पुत्री सुषमा की शादी बीते वर्ष मई माह में बरही गांव निवासी चंदन गुप्ता से हुई थी । रविवार की देर रात कोई विषैला पदार्थ का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थितियों में सुषमा की मौत हो गई । सोमवार की सुबह सुषमा के मौत की खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे । पुलिस ने इस सम्बंध में कोई भी तहरीर पड़ने से इंकार किए है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!