0 शिवलोक कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का मडिहान विधायक ने किया शुभारंभ
0 विधायक ने किया पन्द्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ
0 पडरी स्थित पूर्वमाध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिवलोक क्रिकेट क्लब द्वारा हो रहा टूर्नामेन्ट
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(पडरी)।
युवाओं के अंदर छिपी प्रतिमा को निखारने व सवारने के उदेश्य से पड़री बाजार में शिवलोक कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ रविवार को किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर और बैटिंग करके बीजेपी के मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा फीता काट कर केनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहाकि प्रतियोगिता के आयोजन से स्पर्धा की भावना जागृत होती है। इसलिए समय समय पर इस तरह के आयोजन अवश्य होने चाहिए। कहाकि गांवो मे खेल को बढावा देने के लिए ग्राम पायका केन्द्रो को बढावा देने की भी जरूरत है। इसकी वे शासन से वकालत कर आध *पडरी मिर्ज़ापुर*विकास खण्ड पहाड़ी के पडरी स्थित इसके पूर्व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिवलोक क्रिकेट क्लब द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंहः पटेल द्वारा क्रिकेट स्थल पर फीता काटकर व खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया। उद्धबोधन के दौरान विधायक ने मंच से कहा की क्रिकेट युवाओं व बच्चो में कई प्रकार की चीजें निहित करती है किसी भी क्षेत्र में कामयाबी तभी मिलती है जब उसमें उसका लगन हो सचिन सहवाग व कुम्बले इन्ही खिलाड़ियो में से कोई एक बनता है पर अपने लक्ष्यों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए और लक्ष्य प्राप्त होने पर नाम और गाँव के साथ साथ जिला व प्रदेश भी रोशन होता है ।
उद्धघाटन मैच पडरी व शक्तेशगड़ के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये शक्तेशगड़ ने 10 ओवर 6 विकेट पर 166 रन बनाया वहीं जीत हासिल करने के लिए उतरी पडरी की टीम ने 10 ओवर 7 विकेट में 116 रन बनाकर परास्त हो गई इस दौरान जीत हासिल कर उद्दघाटन मैच में शक्तेशगड़ का दबदबा रहा। उसके बाद टूर्नामैंट में 601 रू का इंट्री देकर कई टीमें जो प्रतिभाग की है उनके खेलने का सिलसिला चलता रहा। कमेंट्रेटरिंग संजय तिवारी,सोनू विश्वकर्मा,व धीरू अग्रहरी द्वारा किया जा रहा है मंडल अध्यक्ष पहाडी कृष्णा कुमार अग्रसरि ने बताया कि पड़री बाजार मे शिवलोक क्रिकेट क्लब के तत्वधान में पंद्रह दिनों तक चलने वाला प्रतियोगिता का उद्दघाटन मड़िहान बिधायक रमाशंकर सिह जी पटेल द्वारा संपन्न होने पर हम उनका आभार व्यक्त करते है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष भाजपा पहाडी मण्डल कृष्णा कुमार अग्रहरि, राजेश सोनकर, नंदलाल गुप्ता, ग्राम प्रधान पति एवं समाजसेवी पड़री चंद्रेश अग्रहरि, पूर्व प्रधान पंचदेव सिंह, शानू सिंह, संजय तिवारी, राजू सिंह,धीरू अग्रहरि, उपाध्यक्ष राजेश सोनकर,प्रधानपति पडरी चन्द्रेश अग्रहरी,प्रधान टौगा संतोष कुमार कोरी,पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह,संतोष बिन्द, डॉ धनञ्जय सिंह, कन्हैया यादव,सानू सिंह,कल्लू गुप्ता,अनुज अग्रहरी,आकाश मोदनवाल,समेत अन्य मौजूद रहे।