0 कई समस्याओं को लेकर प्रधानों ने भरी हुँकार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(पडरी)।
विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान संघ की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के अध्यक्षता में हुई। जिसमे बिभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। शौचालय ,स्वच्छता ,पेंसन, रासनकार्ड ,आवास और मनरेगा पेयजल समश्या के साथ ही साथ राज्यवित्त के खाते में विगत 4 माह से पैसा न आने पर नाराजगी जताई गई। इस संबंध में वीडियो के न रहने पर एडीओ पंचायत को पत्रक सौपा गया।
बैठक में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष लालदेव उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय मे सासन द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास पर ध्यान नही दिया जा रहा है क्षेत्र के सरैया, दूबेपुर, टौगा, हिनौती, पडरी आदि गाँवो में लगभग डेढ़ डेढ़ करोड़ रुपया के लागत से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु टंकी के निर्माण के साथ ही साथ पाइप विछई गई लेकिन चार माह बीतने के बाद ही जगह जगह पाइप फैट गए और टंकिया चुने लगी और वर्तमान समय मे लगभग करोङो के लागत से बनी टंकिया सो पिश साबुत हो रहा है। गहीरा प्रधान नखड़ू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा राज्यवित्त में चार माह से पैसा न आने से विकास कार्य बाधित हो रहे है प्रधान गौरा राजा पार्वती सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शौचालय बनाने पर जोर दिया जा रहा है जबकि बालू और पटिया का भाव आसमान छूने से नही बन पा रहा है। इसी प्रकार देवाही प्रधान अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रधानों को आये दिन बिरिधियो द्वारा एप्लिकेशन के नाम पर शोषण किया जा रहा है वैठक में सिचाई संसाधनों व विजली अनापूर्ति पर रोष जताया गया। बैठक में संजयधर दुबे, संतोष कुमार कोरी, कमलेश दुबे, मंजू देवी, गीता देवी, निशा देवी, जगनारायण पाल, द्वारिका गुप्ता, अहिल्या देवी, फौजदार, राजेन्द्र कुमार प्रजापति, अनिल कुमार आदि रहे।