जन सरोकार

प्रसूताओं को नहीं मिल रहा भोजन परिजनों ने किया हंगामा

0 जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को दिखा रहे ठेगा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में इन दिनों प्रसूताओं को भोजन नहीं मिल रहा है। सीएचसी मडिहान मे जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को ठेगा दिखाया जा रहा है। प्रसव के बाद से लगातार 12 घंटे तक नाश्ता भोजन न मिलने से नाराज होकर गुरुवार की सुबह में प्रसूताओं के परिजनों और तीमारदारो  ने जमकर हंगामा किया। फिर भी भोजन नसीब नहीं हो पाया।
      बताया जाता है कि बुधवार की रात सुमन पत्नी सुनील निवासी डगडगवा समेत तीन महिलाओं को प्रसव सीएचसी पर हुआ। लेकिन उन्हे गुरुवार की सुबह 11:00 बजे तक नाश्ता पानी और भोजन कुछ भी नहीं दिया गया। परिजनो ने अस्पताल कर्मियो आदि से कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई न हुआ। जिससे उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और भोजन बनाने वाली से नोकझोंक की लेकिन फिर भी भोजन नहीं नशीब हुआ। वही भोजन बनाने वाली ने बताया कि जब राशन मिलेगा तभी मैं भोजन दे पाऊंगी।  2 दिन से राशन नहीं है,  जबकि प्रसूताओं के लिए सुबह में नाश्ते में चाय हलवा और भोजन के लिए बराबर ही पैसे आते रहते हैं। लेकिन ना जाने ऐसा क्या है कि अधिकारी इन सब पैसों को भी हजम कर जाते हैं। गौरतलब है कि पीएचसी सीएचसी केन्द्र पर होने वाले प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा के देखभाल और पौष्टिक भोजन के लिए बजट का आवंटन जेएसएसके योजना के तहत आता है। लेकिन प्रसव के उपरांत महिलाओ को पौष्टिक आहार देने की बात तो दूर रोटी दाल तक देने मे कोताही बरतते हुए उक्त बजट को हजम कर लिया जाता है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!