क्राइम कोना

फरार हुआ गिरफ्तार, गया जेल

फरार हुआ गिरफ्तार, गया जेल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)

 

अभी कुछ दिनों पूर्व लतरहियवा खोराडीह के जंगल में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री को अहरौरा पुलिस ने छापेमारी करके पकड़ी थी जिसमें रामधनी पुत्र प्यारेलाल वगैरह की गिरफ्तारी हुई थी और जहरीली शराब, बड़े पैमाने पर अवैध बोतलें, फर्जी रैपर, पैकिंग मशीनें, कटिंग मशीनें, फर्जी होलोग्राम व खाली कार्टून वगैरह बरामद हुई थी। इस अवैध कारोबार में लिप्त सियाराम पुत्र बद्री विंद मौका ए वारदात से फरार हो गया था जिसको पकड़ने के लिए मुखबिर लगाये गये थे। सूचना मिली कि दुर्गा जी का दर्शन करने के लिए अहरौरा पहाड़ पर आया है सो पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, ssi केदार कुशवाहा, si सतीश सिंह व कां विजय शंकर शामिल थे, मौके पर पहुंची और वांछित पांच सौ ईनामिया सियाराम को भोर में दबोच लिया फिर मु. अ. सं. 290/17 धारा 272, 419, 420, 467, 468,471, 487, 488 भा.द.वि.60/62 आबकारी अधि. 63/68 कापी राइट एक्ट पंजीकृत करके जेल के लिए चालानी पुलिस ने काट दी।
पुलिस और अपराधियों के बीच शह मात के इस खेल में अभी भी छोटे मोहरे ही खेल रहे हैं क्योंकि बड़े अपराधी अभी राजनीतिक संरक्षणों में बड़े मजे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!