0 नवनिर्मित सोलर प्लांट मे चार हेलीपैड बनाया जा रहा है: तुषार मल्लिक
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
एनजी कंपनी द्वारा नवनिर्मित सोलर प्लांट का उद्घाटन करने फ्रांस के राष्टपति 12 मार्च को मिर्जापुर
पहुच रहे है। यहा राष्टपति के प्रोटोकॉल आते ही तैयारी तेज हो गयी है तो वही पीएम मोदी और सीएम योगी के आगमन की पूरी संभावना को देखे हुए चार हेलीपैड पावर प्लांट कैंपस के अंदर तैयार कराया जा रहा है। मिर्ज़ापुर में छानवे इलाकें के दादर कला में स्थित 75 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन करेगे। जिला प्रशासन के पास विदेश मंत्रालय से राष्टपति के कार्यक्रम का प्रोटोकाल आने के बाद कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गयी है। कार्यक्रम स्थल पर जेसीबी लगवा कर काम करवाया जा रहा है। मंच और चार हेलीपैड बनाने के लिए जेसीबी से जमीन को समतल कराया जा रहा है। प्रोटोकॉल का अनुसार राष्टपति वाराणसी से मिर्ज़ापुर दादर कला में सुबह 11:15 पर पहुचेंगे। जिले में 45 मिनट रहने के बाद 12 बजे यहां से वाराणसी के लिए रवाना हो जायेगे। इस दौरान वह सोलर प्लांट का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेगे। फ्रांस कि कंपनी के सहयोग से बने इस 75 मेगावाट सोलर प्लांट से बिजली तैयार कर लोकल ग्रिड में दिया जाएगा। वही कार्यक्रम में उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने कि उम्मीद जताई जा रही है। हालाकि अधिकारियों के अनुसार अभी प्रधानमंत्री के आने का प्रोटोकाल नहीं आया है। सिर्फ विदेश में फ्रांस के राष्टपति के आने का प्रोटोकाल आया है। वही सोलर प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मल्लिक का कहना है कि उन्हें चार हेलीपैड बनाने के लिए बोला गया है। कार्यक्रम में पीएम, सीएम के भी फ्रांस के राष्टपति साथ आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। हालांकि पीएम नरेंद मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का कोई प्रोटोकाल अभी जिले में नहीं आया है।
दादर कला वासियों को मिल सकती है सड़क की सौगात
0 वन मंत्रालय से अनुमति मिलेगी तभी सड़क का निर्माण हो पायेगा, अन्यथा उबड़ खाबड़ जमीन को आने जाने लायक बना कर छोड़ देगे
मिर्जापुर।
जिले के छानबे ब्लाक अन्तर्गत दादर कला गांव में पावर प्लांट कम्पनी से भले ही तमाम लालीपॉप नजर आते रहे हो पर यहां के वाशिंदो को विकास के नाम पर बहुत ज्यादा हुआ तो दादर कलावासिंयो को सड़क की सौगात मिल सकती है। वह भी सरकार द्वारा बनाई गई सड़क होगी। मंगलवार को दैनिक भास्कर ने जब लालगंज मार्ग से वन विभाग के रास्ते दादर कलां गांव की ओर प्रवेश किया तो वन विभाग की उबड़ खाबड़ जमीन पर भस्सी व मिट्टी आदि डालकर समतल किया जा रहा था और जगह-जगह काली व सफेद गिट्टी गिराई गई थी। मौके पर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी लालगंज आर के सिंह मौजूद थे उन्होने बताया कि आनलाईन रूप से वन विभाग की जमीन सड़क निर्माण के लिए ट्रांसफर कर दी गई है। जिलाधिकारी एवं सोलर प्लांट एन्जी कंम्पनी के अधिकारीयों द्वारा वन विभाग की जमीन में सड़क बनाने के लिए वन मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है अनुमति मिलेगी तभी पूर्ण रूप से सड़क का निर्माण हो पायेगा अन्यथा की स्थिति में वन विभाग की उबड़ खाबड़ जमीन को आने जाने लायक बना कर छोड़ दिया जायेगा। वही दूसरी तरफ जिस स्थान पर सड़क बनाने की तैयारी चल रही थी पी डब्ल्यू डी के सहायक अभियंता एके सोनकर मौजूद थे।उनका कहना था कि प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम लगभग तय है और सड़क निर्माण शिघ्रता से होगा लेकिन जब यह पूछा गया की विभाग द्वारा बनाये जा रहे उक्त सड़क की अनुमानित लागत क्या है तो इसपर वे निरूत्तर हो गये। वहीं एन्जी कंम्पनी की ओर से पावर प्लांट के प्रोजेक्ट इन्चार्ज तुषार मल्लिक का कहना था कि निश्चित रूप से ग्यारह मार्च तक सड़क कंम्पलीट हो जायेगी क्योकि 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति समेंत पीएम मोदी के आने की पूरी संम्भावना है। बताते चले की विजयपुर लालगंज र्माग पर मोर्चा पहाड़ी से दादर कला गांव के लिए निकले रास्ते पर एक किलोमीटर वन विभाग की जमीन पड़ती है इस जमीन से ही गुजर कर आजादी के बाद से लेकर अबतक किसी तरह दादर कला गांव के वाशिन्दे आवागमन करते थे। वन विभाग की एक किलोमीटर की सीमा समाप्त होने के बाद भी दादर कलां की आधा किलोमीटर सड़क पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी हैं। जगह-जगह उखड़ती गिट्टियां राह में रोड़ा अटका रही है।