0 पुलिस का छात्रों के साथ कदमताल, बनाया एक दिन का कोतवाल
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जन तक पुलिस की पहुँच को आसान बनाने व अपराध पर नियन्त्रण हेतु आम जन का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से कई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। जिससे आम जनता को भयमुक्त वातावरण व सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने में सफलता भी प्राप्त हो रही है। 11 दिसंबर को समय 12.00 बजे से 13.00 बजे तक पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम बुधवार को घोषणा की गयी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जनपद के शहरी क्षेत्रों में 01 दिन का थानेदार बनाया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर निबन्ध लिखने वाले 09 अन्य प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर लायंस पब्लिक स्कूल कक्षा 08 की छात्रा अन्नू सिंह पुत्री फूलचन्द्र को कोतवाली शहर में 01 दिन का कोतवाल बनाया गया। द्वितीय स्थान पर लायंस पब्लिक स्कूल के 07 की छात्रा वैभवी गुप्ता पुत्री गणेश प्रसाद को कोतवाली कटरा का 01 दिन का थानेदार बनाया गया। तृतीय स्थान पर सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेन्टर विन्ध्याचल रोड के कक्षा 08 की ईश्वरी सिंघल पुत्री सचिन अग्रवाल, जिन्हें कोतवाली देहात का 01 दिन का थानेदार बनाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। जहाँ सम्बन्धित थाना प्रभारीगण 01 दिन के कोतवाल बनाये जाने वाले छात्रों को पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों व डियूटी के बारे में जानकारी देने हेतु अपने-अपने थाने की ओर ले गये। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के परिजनों के साथ ही प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मधुप सिंह प्रभारी निरीक्षक को0शहर, श्रीकान्त राय थाना प्रभारी को0कटरा, संजय कुमार राय प्रभारी निरीक्षक को0देहात, इन्द्रनाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक मीरजापुर, प्रवीण कुमार सिंह पी0आर0ओ0 उपस्थित रहे।