vindhya
क्राइम कोना

बनरक्षक को दबंगो ने पीटा, चार पर मुकदमा

0  जंगल की जमीन पर अतिक्रमण रोकना बन रक्षक को महँगा पड़ा

ब्यू्रो रिपोर्ट, मिर्जापुर।  

मडिहान थाना क्षेत्र के उखदंड गांव स्थित बन विभाग की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अनाधिकार अतिक्रमण किया जा रहा था। सूचना मिलने पर अतिक्रमण हटाने के लिए बनकर्मी मौके पर पहुँच गये। दोनों पक्षों में वाद विबाद इतना बढ़ गया कि दबंगो ने बन रक्षक की लाठी डंडों से पिटायी कर दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी होने पर बन क्षेत्राधिकारी एसके पाण्डेय ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के लिए आदेश दिया। अधिकारी के आदेशानुसार बनर क्षक रामधनी यादव ने मड़िहान थाने में चार लोगो के बिरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच कर कार्यवाई में जुट गयी है।

बताया जाता है कि उखदंड मंगरमुड़ निवासी बबलू, मुलायम, शुशील व लालक गोलबंद होकर ददरी वीट में बन बिभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे। सूचना मिलने पर बन रक्षक रामधनी यादव के साथ पियूष व राजेन्द्र गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे। दोनों पक्षों में बिबाद हो गया। बात इतनी बढ़ गयी की दबंगों ने मिलकर बनरक्षक को पीटने लगे।बनरक्षक लहूलुहान होकर गिरपड़ा। मारपीट कर दबंग मौके से भाग निकले। इधर साथियों ने घायल बन रक्षक को किसी तरह मड़िहान पहुँचाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!