ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका के वार्ड संख्या 36 बुन्देलखण्डी से कांग्रेस प्रत्याशी शेरू राईन वार्ड की समस्या को लेकर संजीदा है। बताया कि वार्ड के मुहल्लो मे विकास के नाम पर केवल कमाई का काम किया गया। जनप्रतिनिधियो ने केवल अपना बनाया। बताया कि पुरी कटरा मुहल्ले मे पेयजल, बिजली और साफ-सफाई की दरकार है। चौक के पास ट्यूबवेल न होने से आसपास के सैकड़ो परिवार पेयजल के लिए परेशान है। यही नही पुरी कटरा मस्जिद के पास सीवर आजादी के सत्तर साल बीतने के बाद भी नही बन पाया है। ऐसे मे मस्जिद के निकट गंदा पानी बहते देखा जा सकता है। उन्होंने वार्ड जनसंपर्क के दौरान समस्याओ को देखा और कहा कि इसी तरह जनता का सहयोग मिलता रहा तो वार्ड की तस्वीर बदलने मे कोर्ट कसर नही छोडेंगे। उनके साथ वार्ड जनसंपर्क मे मो0 इश्तियाक राईन, अल्तमस राईन, मो0 फहीम, चादबाबू, राजू, अवैध, सारिया अली, शारूख, मकसूद अंसारी आदि लगे हुए है।