क्राइम कोना

बैक मे जमा कराये सिक्के, युवक को आत्महत्या से बचाया

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। थाना अदलहाट अन्तर्गत कालर राजेन्द्र ने बताया कि ग्राम करहद नरायनपुर में मेरा लड़का मुझसे मार पीट कर रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1090 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि कालर का लड़का अनुज उम्र 26 वर्ष किसी बात को लेकर अपने पिता से झगड़ा कर लिया था इसी दौरान अपने उपर मिट्टी को तेल डाल कर आग लगाने की धमकी दे रहा था, पीआरवी द्वारा समझा बुझाकर लड़के को शान्त कराया गया मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि कालर का लड़का दारू पीता है जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी जिसको घर लाने केा लेकर पिता से विवाद हो गया था इसी कारण आत्महत्या करने जा रहा था पीआरवी द्वारा मामले को स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

यूपी 100 ने जमा कराये सिक्के 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। . थाना को0देहात कालर श्यामलाल ने बताया कि ग्राम मवैया स्थिति पंजाब एवं सिन्ध बैंक में 10 का सिक्का न लेने के कारण विवाद हो रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1088 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि बैंक में सिक्का जमा करने को लेकर विवाद हो रहा था, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि कालर के पास 1200 रूपये के सिक्के थे जिसको वे बैंक में जमा करना चाह रहे थे परन्तु बैंक का कहना था कि हमारे पास पहले से लगभग 01 लाख रूपये का सिक्का मौजुद है हम और अधिक सिक्का नही ले पायेंगे, पीआरवी द्वारा समझाने पर बैंक कालर  का सिक्का जमा करने को तैयार हो गया, मामला शान्त हो जाने के बाद पीआरवी वहा से रवाना हो गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!