धर्म संस्कृति

ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में गरीब तबके के तीन जोड़े का वास्तविक विवाह कराया गया

0 नगर विधायक ने किया कन्यादान, दिया उपहार 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (विंध्याचल)। 
              बाबा बूढ़ेनाथ सेवा संस्थान के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवबारात का आयोजन किया गया।  जिसमे त्रिदेव  ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में गरीब तबके के तीन जोड़े का वास्तविक विवाह कराया गया। शिव बारात का आयोजन पटेंगरा चौराहा से शुरू होकर बावली चौराहा, बंगाली चौराहा,  बरतर चौराहा होते हुए वापस बावली चौराहा के पास बाबा बूढ़ेनाथ के मंदिर के पास समापन हुआ। भगवान शंकर के बारात में बारातियो ने ढोल, तासे और डीजे की धून में खूब नाचते दिखे।  इस दौरान भूत प्रेत भी बारात में शामिल हुए। बारात के उपरांत पूरे विधि विधान से तीनो जोड़ो का विवाह मंडप के नीचे अग्नि को साक्षी मानकर कराया गया। तीनो जोड़ो का कन्यादान नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्रा द्वारा किया गया।  बारात के बाद तीनो परिवारो से आये हुए लोगो को नास्ता,भोजन का भी प्रबंध किया गया था। विवाह के उपरांत बाबा बूढ़ेनाथ सेवा समिति के संयोजक रत्नाकर मिश्रा द्वारा तीनो कन्याओ को उपहार स्वरुप आलमारी, रजाई, गद्दा, पलंग, टीवी, अंगूठी , बिछिया इत्यादि दिया गया। सम्पूर्ण बारातियो के लिए ठंडई की व्यवस्था भी किया गया था। शिव बारात के दौरान हर चौराहा पर पुलिस के द्वारा व्यवस्था दुरुस्त दिखी। इस दौरान पदमाकर मिश्रा ,भूपत मिश्रा, चित्रसेन मिश्रा, हेमंत शुक्ला आदि रहे। पडरी संवाददाता के अनुसार घंटा घड़ियाल के बीच शिव भक्तों ने किया शिव पार्वती पूजन व दर्शन।
विकास खंड पहाड़ी के दर्जनों शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने आस्था से ओतप्रोत हुए भगवान शिव व माँ पार्वती का दर्शन पूजन बड़े ही श्रद्धा भाव से किये क्षेत्र के  पुतरिहा स्थित शिवलोक मंदिर पर,पडरी स्थित, छठहा स्थित शिव पार्वती मंदिर, कबरा महादेव पर ,जरहा स्थित शिव मंदिर पर व बालनाथ स्थित शिव मंदिर पर मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमे भक्तो ने दर्शन पूजन के बाद मेले में सामानों का  खरीददारी भी किये। सीखड़ विकास खंड सीखड़ मे शिव रात्रि का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया क्षेत्र के खानपुर सोनवर्षा गांव से शिव बारात गाजे-बाजे के साथ पैदल मवैया गांव में स्थित मवैया देवी धाम में पहुंची शिव बारात की अगुवाई खानपुर गांव के ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र दुबे ने की मवैया धाम में शिव व पार्वती की विधि विधान से पंडित द्वारा शादी रचाई गई उक्त अवसर पर मवै़या गांव के ग्राम प्रधान रूपेश सिंह द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से बरातियों को जलपान कराया गया अवसर पर वासुदेव सिंह पूर्व प्रधान चंद्रशेखर सिंह रूपेश पांडे दिनेश चौबे संतोष कुमार सिंह जनार्दन उपाध्याय राजेश मिश्रा आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे वही रामगढ़ गांव में शिव मंदिर पर दर्शनार्थियों की काफी भीड़ लगी रही लोगों ने शंकर भगवान क्या विधि विधान से पूजा अर्चना किया और मेले का आयोजन किया गया।  जिस में ग्रामीणों ने मेले में जमकर खरीददारी की और मेले का आनंद उठाया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!