0 जलजमाव, गंदगी, बीमारी का होगा खात्मा, गली मुहल्लो मे पोल लगवाकर सोलर लाईट की व्यवस्था भी होगी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका के वार्ड संख्या 34 भटवा की पोखरी वार्ड के भाजपा उम्मीदवार दिनेश विश्वकर्मा (डीके) वार्ड की प्रत्येक छोटी बडी समस्याओ का निदान करने के लिए न सिर्फ संकल्पित और संजिदा है, बल्कि इस वार्ड को नगरपालिका का सबसे बेहतरीन और माडल वार्ड बनाने की सोच रखते है।
उन्होंने कहाकि वार्डवासी जिन बुनियादी सुविधाओ के लिए परेशान है। उनके निराकरण का काम किया जाएगा। विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति नही, बल्कि वास्तविक विकास किया जाएगा। उन्होने कहाकि वार्ड की सेवा हमारा सौभाग्य है। भटवा की पोखरी वार्डवासियो की प्रत्येक बुनियादी समस्या का समाधन होगा। कहाकि जिस तरह से जनता का जनसमर्थन मिल रहा है, आगे भी मिलता रहा तो निश्चित रूप से वार्ड के सभी गली मुहल्ले बिजली, स्वच्छ पेयजल, नाली, खडंजा, सीवर सहित बुनियादी सुविधाओ सेे लैस नजर आएगे। भटवा की पोखरी वार्ड को नगरपालिका का सबसे उम्दा और आदर्श वार्ड के रूप मे विकसित करने का काम करेंगे। बताया कि वार्ड के भूदेव दूबे की गली, गिरधर चौराहा, बेलतर, बदली कटरा, राजेन्द्र नगर, इमीरती आदि के भ्रमण के दौरान वहा की बुनियादी समस्याओ को हमना महसूस किया है और वार्डवासियो को आश्वस्त भी किया है। भाजपा प्रत्याशी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि वे वार्ड की सबसे बडी समस्या जल जमाव से जनता को निजात दिलाएंगे।
कहाकि नालियो और सीवर की व्यवस्था मुकम्मल करते हुए नालियो पर ढक्कन लगवाने का काम करेगे ताकि गंदगी, मच्छर जनित व अन्य बीमारियो से वार्डवासी दूर रहे। इसके साथ ही वार्ड की सभी गली मुहल्ले मे पोल लगवाकर सोलर लाईट की व्यवस्था भी कराएंगे। वार्डवासी दिनेश विश्वकर्मा डीके के चुनावी मुद्दे पर काफी प्रभावित और जनसमर्थन प्रदान करते नजर आ रहे है। श्री विश्वकर्मा के साथ के साथ राजू वर्मा, विष्णु, लालता, संजय एडवोकेट, विजेन्द्र एडवोकेट, नीरज, मिट्ठू, अशरफ भाई, मुदेसर, प्रयाग दास अग्रहरि, भोलानाथ अग्रहरि, इंद्रजीत विश्वकर्मा, विश्वजीत विश्वकर्मा, ओमप्रकाश साहू, रवि साहू, राजेश कुमार, द्वारिका प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, धीरज, राना, सोती चाचा, संजू, राकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, पिंटू राईन, अकरम अंसारी, बाबू लाल गौड़ आदि लगातार वार्ड के गली मुहल्ले का भ्रमण कर जनसमर्थन जुटाने मे लगे है।
फूल माला व गुब्बारे से दुल्हन की तरह सजे चुनाव कार्यालय का नगर विधायक ने किया उद्घाटन
वार्ड संख्या 34 भटवा की पोखरी वार्ड के भाजपा उम्मीदवार दिनेश विश्वकर्मा डीके के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरूवार को सायंकाल गिरधर चौराहा से तहसील रोड पर स्थित भटवा की पोखरी मुहल्ले मे भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी मनोज जायसवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के आतिथ्य मे किया गया। नगर विधायक श्री मिश्रा व अन्य भाजपाजनो ने अपने संबोधन मे दिनेश विश्वकर्मा डीके एवं चेयरमैन प्रत्याशी मनोज जायसवाल के लिए जनसमर्थन मागा।