क्राइम कोना

भदोही मे मोबाईल की दुकान में सेंध लगाकर लाखो की चोरी

 

ब्यूरो रिपोर्ट,  जंगीगंज।

ठंड के साथ चोरी की घटनाओं में भी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।कोहरे व ठंड का फायदा उठाकर चोर लगातार अपने कारनामे को अंजाम देने में सफल हो रहे है । जो पुलिस की रात्रि गस्त और उसकी सक्रियता पर भी सवाल खड़ा कर रही है। चोरो की सक्रियता ने आमजन के आखो की नींद उड़ा के रख दिया है चोरो का हौसला बुलंद इतना बुलन्द है कि जहाँ मन है वहाँ चोरी कर रहे है। इन दिनों प्रदेश में क्राइम कम करने व रोकने के लिए यूपी पुलिस 100 लगातार महाअभियान समझकर इनोआ और बोलेरो जैसी वीआईपी गाड़ियों में भ्रमण करती नजर आ रही है लेकिन जनपद में चोरी की घटनाएं लगातार जारी है चोरो का चोरी करने में हौसला बुलंद और जलवा कायम है बीती रात गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर सौम्या मोबाइल शॉप पीछे से सेंध लगाकर चोरो ने लाखों का माल साफ कर दिया बताते चले कि दुकान मालिक जितेंद्र कुमार s/o हृदय नारायण निवासी दौड़ियाही सुबह अपना दुकान खोलने आये जैसे ही अपना दुकान खोला उनके पैरो तले जमीन खिसक गई । उनके होश ही उड़ गए जब उन्होंने देखा कि समान बिखरा हुआ पड़ा था तभी पीछे जा कर देखा कि दुकान में सेंध लगी हुई है और उन्होंने तत्काल जंगीगंज पुलिस चौकी जा कर सूचित किया अगल बगल भीड़ इकठ्ठा हो रहा था चौकी पर सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नही पहुँच पाई पुलिस को आते आते काफी देर हो चुकी थी पुलिस की नाकामी की वजह से दुकान मालिक इंतजार करता रहा पुलिस टीम काफि देर से पहुँची वैसे तो जंगीगंज पुलिस चौकी पर स्टाफ की कमी होने से पुलिस रात्रि में गश्ती नही कर रही जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पुलिस बूथ स्थित लेकिन वहाँ रात्रि में कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नही रहता । दुकान मालिक ने बताया कि लगभग 70 पीस मोबाइल , 30 हजार नगद, रिचार्ज कूपन इत्यादि लाखो के सामानों पर चोरो ने किया हाथ साफ कर दिया। जितेंद्र ने बताया की चोरी लगभग 3 बजे भोर में किया गया है जो cctv कैमरे में कैद हुई है चोरी करते वक्त दो चोर कैमरे में कैद हुए है । गोपीगंज थाने में चोरी की घटना की तहरीर दी गयी। दुकान मालिक के अनुसार लगभग 2 लाख की चोरी हुई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!