घटना दुर्घटना

भयवश युवक ने पोखरा  मे लगाई छलांग, मौत

पुलिस या महिला के बच्चो के भय से युवक ने पोखरा 
मे लगाई छलांग, मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कजरहवा का पोखरा मुहल्ले मे पुलिस की भय से या महिला व बच्चो के भय से युवक ने अपना शर्ट उतारकर पोखरा मे छलांग लगा दिया। जिससे पोखरा मे डूबकर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पोखरा के पास की ही रहने वाली गुड्डी नामक महिला ने 100 नंबर पर फोन कर इस बात की शिकायत की थी कि युवक नशे मे उत्पात मचा रहा है।

शिकायत करने वाली महिला गड्डी की माने तो पहुची पुलिस ने युवक को डाटा और दो डंडा रसीद कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर विन्ध्याचल थाना के दूधनाथ चुंगी निवासी उदेश नामक 20 वर्षीय युवक  ने पना शर्ट किनारे रखकर पोखरा मे छलांग लगा दी। रात के अंधेरे मे युवक का कही पता नही चला। शनिवार को सुबह उदेश के परिजनों ने पुलिस को बुलाने  वाली महिला पर ही मारकर फेक देने का आरोप लगाया। बताते है कि कुछ ही देर बाद मौके पर पहुची पुलिस ने उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक उदेश के पिता ने पुलिस को दिये गये तहरीर मे कहा है कि उसका बेटा गुड्डी सोनकर  के घर पर ही रहकर काम किया कर्ता था। वही पुलिस के मुताबिक गुड्डी नामक महिला के यहा रहकर अदेश काम करता था और जो कुछ भी कमाता था गुड्डी उससे ले लेती थी। शुक्रवार को पैसे के चक्कर मे विवाद होने के बाद वह क्षुब्ध होकर पोखरा मे कूद गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला गुड्डी सोनकर व उसके पुत्रो सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!