0 सरकार की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने का दिया निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही।
विकास खंड के भिखारीरामपुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मंडलायुक्त विध्यांचल मंडल एमएम लाल ने चौपाल लगाई। चौपाल लगाकर मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी ली। वही उन्होने मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाए। कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रहने पाए। अगर लापरवाही की हुई तो उस विभाग के अधिकारी को बक्सा नही जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मंडलायुक्त एमएम लाल ने मौजूद ग्रामीणों से एक-एक कर सरकार की प्रधानमंत्री आवासीय योजना (ग्रामीण) राष्ट्रीय ग्रामीण अजीवीका मिशन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना राशन वितरण विथवा दिव्यांग व वृद्धा पेंशन योजना ग्रामीण विद्युतिकरण शिक्षा व स्वास्थ्य से संबन्धित जानकारी को ली। वही संबन्धित विभागों के अधिकारियों से भी पूछताछ की। चौपाल में मौजूद कई लोगों ने विधवा अथवा वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। वही अन्य कई योजनाओं का लाभ भी न मिलने की बात सामने आई। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान द्वारा योजनाओं की कोई जानकारी नही दी जाती है। हालांकि मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की जो भी योजना चल रही है। उन सभी योजनाओं से इस गांव को सतृप्त किया जाए। कोई भी पात्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए। उन्होने कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
इस मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह परियोजना निदेशक एसएन सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।