ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के सिटी विकास खंड के कतरन गाव निवासी युवक ने मकरसंक्रान्ति के अवसर पर पैंतालीस फिट लंबी और पैंतालीस फिट चौथी पतंग बनाकर उठाने का कार्य किया है। हालांकि पतंग भारी होने के कारण ज्यादा ऊपर नही गई, लेकिन सबसे बडी पतंग बनाने का दावा पतंग निर्माता क्रान्ति सिंह ने किया है। उसका मानना है कि वह एक नई एक दिन अपने अनोखे कार्य को गिनीज अथवा लिम्का बुक मे दर्ज कराएगा।
सिटी ब्लाक के कतरन खान निवासी कलऊ बिन्द का पुत्र क्रान्ति सिंह मकरसंक्रान्ति के दिन जसोदा पहाड़ी स्थित मैदान पर अपने खास दोस्तो के साथ पहुचा और पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक, कागज, डोरी, लकडी आदि लाया गया। लगभग एक घंटे मे इनके लोगो ने मिलकर पैंतालीस फिट लंबी और पैंतालीस फिट चौथी पतंग तैयार कर दी। सभी साथी इस पतंग को हवा मे उडाने के लिए पतंग के नीचे दर्जनो की संख्या मे खडे हो गये और उठाना चाहे लेकिन पतंग बहुत ऊपर नही जा सका। हालांकि पतंग को ऊपर काफी अधिक लोग जानते के लिए उसमे सैकड़ो गुब्बारे भी लगाया गया था। क्रान्ति बिन्द का दावा है कि उसने अब तक के इतिहास मे सबसे बडी पतंग बनाई है। वह इसे वर्ल्ड रिकार्ड मे शामिल कराना चाहता है। उसका कहना है कि वह एक नई एक दिन अपने अनोखे कार्य को गिनीज अथवा लिम्का बुक मे दर्ज कराएगा। फिलहाल 26 जनवरी पर भारी भरकम लड्डू बनाने की तैयारी मे क्रान्ति बिन्द जुटा हुआ है। उसका मानना है कि कौन कहता है कि आसमान मे सुराख हो नही सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछाल यारो।