0 न्याय न मिलने से आहत है अधिवक्ता
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)।
मड़िहान तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी न्यायलय के सामने सोमवार को एक अधिवक्ता ने अपनी कोट फूक दी। बताते है कि कलवारी गांव स्थित विवादित जमीन पर पुलिस व तहसील प्रशासन पीड़ित अधिवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी को सांसी का खेल खेला रही है।कभी निर्माणाधीन काम रोककर कार्यवायी का आश्वासन दे रही पुलिस ऊँट की तरह करवट बदल रही है। किन्तु बिपक्षि सत्ता का लाभ लेकर विवादित जमीन पर कब्ज़ा कर रहा है।
न्याय की मांग को लेकर तहसील के बरामदे में कई दिनों से अनसन पर बैठे पीड़ित को 29 दिसम्बर की सायं तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया था। किन्तु एक सप्ताह बाद फिर विवादित जमीन पर काम शुरू हो गया। जिससे आहत होकर तहसील अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी न्यायलय के सामने अपनी कोट फूक दी।