मिर्जापुर चुनार अनारक्षित, अहरौरा मे पिछडी के सिर पर बंधेगा नपा का ताज
ब्यूरो, मिर्जापुर। गुरूवार को नगर विकास अनुभाग एक से प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह और विशेष सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जारी पत्राक 4561 के तहत उत्तर प्रदेश के 199 नगर निकाय अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित किया गया। इसमे नगरपालिका परिषद मिर्जापुर और चुनार को अनारक्षित रखा गया है जबकि अहरौरा नगर पालिका को पिछडी के लिए आरक्षित किया गया है। भदोही जिले के भदोही नगरपालिका को पिछडी के लिए आरक्षित करते हुए गोपीगंज की सीट अनारक्षित की गई है। इसी तरह सोनभद्र की नगरपालिका परिषद रावर्टसगंज की सीट अनारक्षित घोषित की गई है। सीट आरक्षण स्पष्ट होने के बाद अब तक दशहरा दीवाली की शुभकामना की होर्डिंग लगवाने की बजाय अपनी जोर जुगत मे लग गये है। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर से भाजपा के कई दिग्गज चेहरे कुछ सामने है तो कुछ पर्दे के पीछे ही सही अपनी तैयारी कर चुके है। कुछ ऐसे भी चेहरे है जिन्होने अपनी सामाजिक पहचान तो कभी नही बनाई पर चेयरमैन बनने के लिए होर्डिंग बोर्ड लगवाने मे काफी आगे है। मिर्जापुर से खुद नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी जो कि विद्यार्थी परिषद और तमाम भाजपा के आनुषंगिक संगठनो मे जमीनी पहचान बनाने केश बाद लगातार जनता एक सुख दुख मे साथ रहने केश साथ ही भाजपा और जिला प्रशासन के हर कार्यक्रम मे बढ़ाचढकर हिस्सा ले रहे है। तो वही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और मेटल किग परिवार जो विधानसभा चुनाव मे काफी सक्रिय रहा और खुद की पहचान हाईकमान तक रखता है। वह भी नगरपालिका अध्यक्ष की दावेदारी पक्की मान रहे है। इसके अलावा भाजपा से कई पूर्व चेयरमैन परिवार से भी लोग अपनी दावेदारी पक्की मान रहे है। अब जहा एक तरफ पार्टियो से टिकट की होड लगी है वही राजनीति दलो के धुरंधर भी टिकट बंटवारे को लेकर पडताल करने लगे है। अभी पिछले दिनो सपा अध्यक्ष आशीष यादव ने इस संबंध मे अहरौरा मे बैठक भी आयोजित की थी। बहरहाल जो भी हो जहा संभावित उम्मीदवार राजनीतिक दल से टिकट पाने की चाह मे जुगाड तंत्र मे है तो वही उसके मुखिया जिताऊ प्रत्याशी की तलाश मे। तो वही निर्दल भी अपने प्रचार प्रसार मे अभी से जुट गये है।