जन सरोकार

जनपदवासियों को जल्द ही ड्राईविंग प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआई) का तोहफा मिलेगा: अनुप्रिया पटेल

0 जागरूकता व सही ड्राईविंग से दुर्घटनाओं में आएगी कमी 

मिर्जापुर/ नई दिल्ली
जागरूकता एवं सही ड्राईविंग के जरिए अधिकांश दुर्घटनाओं को हम रोक सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की पहल पर जनपदवासियों को जल्द ही ड्राईविंग प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआई) का तोहफा मिलेगा। डीटीआई के लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है और डिजायन भी तैयार कर लिया गया है। परियोजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
लगभग 479.54 लाख रुपए की लागत से आईटीआई परिसर में डीटीआई स्थापित किया जाएगा। परियोजना के लिए पहली किश्त के तौर पर 192.22 लाख रुपए जारी होंगे। प्रशिक्षण केंद्र के अगले एक महीने में शुरू होने की संभावना है। फिलहाल परियोजना की डिजायन तैयार हो गई है, जिसके जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। तत्पश्चात इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। परियोजना को मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि ड्राईविंग प्रशिक्षण केंद्र के शुरू होने से जनपद में ही युवकों को ड्राईविंग की सुविधा मिल जाएगी। चूंकि जनपद से राष्ट्रीय राजमार्ग 7 गुजरता है, जिस पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकांश दुर्घटनांए सही ढंग से ड्राईविंग न करने की वजह से होती हैं। ऐसे में यह प्रशिक्षण केंद्र जनपदवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!