0 कल निरीक्षण करने इंजीनियरो संग आ रहे हैं इंजीनियर इन चीफ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
मीरजापुर व सोनभद्र जनपद की जीवन रेखा कही जाने वाली 40 वर्षों पूर्व 1976 में स्थापित सोनलिफ्ट की अधूरी परियोजना जल्द ही शुरू हो जाएगी। पेयजल व सिंचाई की सुनिश्चित व्यवस्था हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री से पूरा करने और वर्तमान में 12 पम्पों की जगह मात्र 6 पम्पों व 5 स्टेज की जगह मात्र 4 स्टेजों में स्थापित परियोजना को पूरी क्षमता से चलाने के लिए पत्राचार मे आग्रह किया था। ताकि राजगढ़, घोरावल, मधुपुर, मड़िहान के पठार को पेयजल की हो रही भारी किल्लत/परेशानी को दूर करने हेतु आग्रह किया। इस पत्र पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व सिंचाई मंत्री के आदेशानुसार सोन लिफ्ट के निरीक्षण हेतु आज 17 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ (मैकेनिकल) वी.के. मिश्र अपने संबंधित अभियंताओं के साथ पम्पों को चलाने में आ रहे अवरोधों की जानकारी कर दूर करने और अधूरी परियोजना को पूर्ण करने हेतु आवश्यक निरीक्षण करने आ रहे हैं। इसी दौरान मंत्री श्री मती पटेल के प्रयास से प्रारम्भ हुई बार-बार सूखाग्रस्त रहे अहरौरा कमांड में नारायणपुर पम्प कैनाल का पानी पहुंचाने हेतु जीर्ण पम्पों के पुनर्स्थापना का भी भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही रामरायपुर के गंगा पम्प कैनाल व सक्तेशगढ़ पम्प कैनाल के चल रहे प्रगति से भी अवगत होंगे। यह जानकारी देते हुए मंत्री के कार्यालय सचिव संजय सिंह पटेल एवं नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि इस निरीक्षण कार्य में मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का प्रतिनिधित्व हरिशंकर सिंह पटेल करेंगे।