आधुनिक कलर ट्रैफिक सिगनल लाइट मंगाये गये
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में आये दिन लगने वाले जाम से आम जन को मुक्ति दिलाये जाने व दिन के साथ ही साथ रात्रि में प्रभावी यातायात नियन्त्रण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में रात्रि के समय प्रभावी यातायात नियन्त्रण हेतु आधुनिक कलर ट्रैफिक सिगनल लाईट मंगाये गये हैं। जिनका उपयोग रात्रि के समय यातायात को कन्ट्रोल करने में किया जायेगा। ये आधुनिक कलर ट्रैफिक सिगनल लाइट विभिन्न रंगों का प्रकाश उत्पन्न करते हैं। जिनकी मदद से किसी दिशा से आने वाले वाहनों को लाल रंग का प्रकाश दिखाकर रोका जा सकता है तथा दूसरी दिशा के वाहनों को हरे रंग का प्रकाश दिखाकर वाहनों को जाने हेतु इंगित किया जा सकता है। रात्रि के समय कम प्रकाश वाले स्थान पर यातायात पुलिसकर्मी द्वारा संकेत करने के बाद भी वाहनों को रोकने अथवा ले जाने हेतु कभी-कभी वाहन चालकों को दिखायी नहीं देता था, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार के आधुनिक कलर ट्रैफिक सिगनल लाइट मंगाये गये हैं, जिनका प्रयोग सर्वप्रथम कम प्रकाश वाले स्थानों पर किया जायेगा।