0 दिनांक 3 मई को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों पर कार्यावाही के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिलाधिकार अनुराग पटेल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को एक आदेश के तहत विगत दिनांक 3 मई 2018 को उनके द्वारा जिलाधिकारी एवं उनके निर्देश के क्रम में समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सालयों का किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले पशु चिकित्साधिकारियों व अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध एक दिन का वेतन रोकने का आदेश निर्गत किया है। जिलाधिकारी के निरीक्षण में पशु चिकित्सालय गुरसण्डी में डा0 अनुश्री सिंह, फार्मासिस्ट,श्रीमती अनुराधा पाण्डेय तथा चील्ह/कोन में डा0 नवीनचन्द पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये थें। इसी प्रकार उसी दिन उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पशु चिकित्सालय पड़री में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उप जिलाधिकारी चुनार द्वारा सीखड मे निरीक्षण के दौरान डा0 वी0के0 पटेल तथा दीन बहादुर चतुर्थ श्रेणी, चुनार में फार्मासिस्ट अतुल कुमार शुक्ल एवं जमालपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बबिता देवी, अनुपस्थित पायी गयी थी। उप जिलाधिकारी लालगंज के निरीक्षण में पशु चिकित्सालय लालगंज में श्री जगदम्बा पटेल, व विजय मिश्र, प्रभारी अधिकारी, सुरेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बरौंधा में डा0 उदय प्रताप तथा हलिया में डा0 कमलेश कुमार के अलावा विनय कुमार यादव फार्मासिस्ट चन्द्रशेखर चतुर्थ श्रेणी उप जिलाधिकारी मडिहान के निरीक्षण के दौरान पटेहरा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुनील कुमार तथा नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा सदर में निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार चतुर्थ श्रेणी, शिवपुर में श्रीमती अन्नपूर्णा फार्मासिस्ट तथा हरगढ़ में डा0 ए0के0 पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये थें।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि अनुपस्थित चिकित्सको व कर्मचारियों के अलावा पशु चिकित्सालय दवायें/सीमेन एवं समुचित साफ-सफाई का न होना तथा अस्थायी अवैध कब्जे आदि जैसे तथ्य प्रकाश में आये हैं जिससे स्पष्ट है कि आप द्वारा पशु चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण नही किया जा रहा है। फलस्वरूप अधिक संख्या में पशु चिकित्सक/अधीनस्थ कर्मचारी अनुपस्थित हो रहे है।
अधोहस्ताक्षरी, नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण की छाया प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि एक सप्ताह के अन्दर अनुपालन कराकर अनुपालन संख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि अपने अधीनस्थ पशु चिकित्सक एवं स्टाफ शासन द्वारा नियत समय प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक पशु चिकित्सालयों में उपस्थित रहकर पशुओं का इलाज करें अन्यथा भविष्य में निरीक्षण कराये जाने पर उपर्युकत पायी जाती है तो यह माना जायेगा कि आपका अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण शिथिल है एवं तद्नुसार आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, पशुधन, उ0प्र0 शासन को अवगत करा दिया जायेगा।