स्वास्थ्य

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण मे पीएचसी पटेहरा की खामिया उजागर, एमओआईसी को अल्टीमेटम  

निरीक्षण में मिली कई खामियां एमओआईसी को लगाई फटकार तीन वार्डव्याय व एलटी का एक महीने का रोका वेतन
0 वार्डव्याय से पर्ची कटवाने पर नाराजगी जाहिर की कहा  जिसका जो काम, वही करे
ब्यूरो रिपोर्ट,मिर्जापुर(मडिहान।

शुक्रवार को सुबह साढे ग्यारह बजे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय व जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने पटेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें हॉस्पिल परिसर में फैली गंदगी देख वार्डब्याय व सम्बिदा स्वीपर को फटकार लगाई।  साथ ही एमओआईसी डा0 सत्यप्रकाश गुप्ता ककोटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा और चेताया कि सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।  यहा दवावो को प्लास्टिक के डब्बे में रख कर वितरण करने के लिए कहा। डिलेवरी वार्ड का भी बेड गन्दा मिला। नर्स मेंटर रागनी सिंह भी मौजूद नही थी। वार्डव्याय संजय सिंह, सुबाष यादव, ओमप्रकाश सिंह को फर्स के ऊपर टाइल्स, फैन, कूलर, मेज, कुर्सी की सुचारू रूप से सफाई करने के लिये कहा। उपस्थिति रजिस्टर पर सार्ट सिग्नेचर करने के लिए मना किया। जब एमओआईसी से विभिन्न रजिस्टरों की मांग की गई तो वे जनरेटर लाग बुक ही दिखा सके। जिसके बाद शेष बचे रजिस्टर को लेकर कल आफिस आने के लिए निर्देश दिए। एचिओ राजेंद्र जैसल ने मीटिंग हाल से लेते हुए अतरिक्त भवन बनवाने की मांग भी की।  ग्रामीण लैब टेक्नीशियन दिनेश त्रिपाठी की शिकायत करने पहुचे और बताया कि वे कई दिनों से नही आ रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज औचक निरीक्षण होने के कारण कुछ साफ सफाई दिख रही है। सीएमओ के जाने के बाद फिर वही बदहाली रहेगी।  पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएमओ ने कहा कि इस क्षेत्र में चल रहे फर्जी मेडिकल व झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ होगी कार्यवाही।हास्पिटल कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया की आज के बाद अपने काम में लापरवाही बरतने वालो को सस्पेंड किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!